बड़ी खबर

Earthquake: असम के बाद सिक्किम में भी कांपी धरती, आया 4.3 तीव्रता का भूकंप

गंगटोक (Gangtok)। असम के बाद अब सिक्किम (Sikkim) में भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 (earthquake measured 4.3 on the Richter scale.) मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप के झटके सोमवार (13 फरवरी) को सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट में महसूस किए गए।

इससे पहले रविवार को असम के नौगांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. यह दोपहर में 4:18 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश, भारत और भूटान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।


गुजरात के सूरत जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने के 48 घंटे के अंदर दोनों भूकंप आए. इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके शनिवार को 12:52 बजे दर्ज किए गए थे।

तुर्किए-सीरिया में भूकंप से हालात गंभीर
इस वक्त पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए (Turkiye) और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचा रखी है. 6 फरवरी को आए भूकंप में अब तक दोनों देशों में 33 हजार से ज्‍यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं, जख्‍मी हुए लोगों का आंकड़ा 80 हजार पहुंच गया है. अब भी लोगों को मलबे से निकाले जाने का काम चल रहा है।

यहां आते हैं ज्यादा भूकंप
दुनिया में सबसे अधिक भूकंप इं‍डो‍नेशिया में आते हैं. यह देश रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जिस कारण यहां ज्यादा भूकंप आते हैं. इसके अलावा जावा और सुमात्रा भी इसी क्षेत्र में आते हैं. प्रशांत महासागर के पास स्थित यह क्षेत्र दुनिया का सबसे खतरनाक भू-भाग कहा जाता है।

Share:

Next Post

Weather Update : MP में फिर पड़ सकती है कड़ाके की ठंड! आज से इतना गिर सकता है तापमान

Mon Feb 13 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में हल्की ठंड के बीच तापमान (Temperature) का बढ़ना जारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में भी अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़त देखी गई है, लेकिन मौसम में आज यानी 13 फरवरी […]