विदेश

Earthquake: दक्षिणी फिलीपींस में महसूस किए गए 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके

मनीला (Manila)। दक्षिणी फिलीपींस (southern Philippines) के मिंडानाओ द्वीप (Mindanao Island) पर शनिवार को भूकंप के झटके (Earthquake shocks) महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 (Intensity 7.4) दर्ज की गई। वहां के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बारे में जानकारी दी है। केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार करीब आठ बजे महसूस किए गए। इसी के साथ अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की थी। इस वजह से आधी रात में ग्रामीणों को अपने घरों से भागना पड़ा। हालांकि, बाद में अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली।


वहीं, चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता के आधार पर दक्षिणी फिलीपींस और इंडोनेशिया, पलाऊ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी लहरें आने की आशंका है। फिलीपीन की सरकारी एजेंसी ने मिंडानाओ के पूर्वी तट पर सुरिगाओ डेल सुर और दावाओ ओरिएंटल प्रांतों के निवासियों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.6 और गहराई 32 किमी (20 मील) बताई है।

सुनामी की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने दक्षिणी फिलीपींस, इंडोनेशिया, पलाऊ और मलेशिया के कई हिस्सों में सुनामी की लहरों की आशंका जताई थी। जापान के भी पूरे तटीय क्षेत्र सहित ओकिनावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अधिकारियों ने लोगों को निकासी के आदेश जारी किए, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए।

Share:

Next Post

तेलंगाना में जीत की आस लगा रही कांग्रेस अलर्ट मोड पर, नजर रखने के लिए बनाई टीम

Sun Dec 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। EXIT POLLS के बाद तेलंगाना (Telangana)में जीत की आस लगा रही कांग्रेस अलर्ट (congress alert)मोड पर भी है। खबर है कि संभावित विधायकों (MLAs)को दल-बदल से बचाने के लिए आलाकमान (high command)ने कर्नाटक सरकार (Government)के कई बड़े मंत्री भेजे हैं। इनमें उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का नाम भी शामिल है। रविवार को […]