बड़ी खबर

Earthquake: हिमाचल में फिर डोली धरती, भूकंप के झटकों से सहमे लोग

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर से भूकंप (Earthqauke) आया है. देर रात भूकंप के झटके (earthquake tremors felt) महसूस किए हैं. फिलहाल, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, कुछ समय के लिए लोग डर गए थे और घर से बाहर निकल आए।


दरअसल, सूबे के जनजातीय जिले किन्नौर जिले (Kinnaur district) में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता (earthquake intensity) रिक्टर पैमाने पर 3.4 (3.4 on Richter scale) रही और भूकंप का केंद्र किन्नौर जिले के चांगो में जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था. मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने मामले की पुष्टि की है. शुक्रवार रात 10:02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ सेकंड धरती डोली।

इससे पहले, हिमाचल में कुल्लू और मंडी जिले में 16 नवंबर 2022 को रात 9 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी. इसका केंद्र मंडी से 27 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई थी.

Share:

Next Post

रूस की जीत के साथ समाप्‍त होगा युद्ध या फिर दुनिया होगी खत्‍म, अलेक्जेंडर डुगिन की बड़ी चेतावनी

Sat Dec 17 , 2022
नई दिल्ली। यूक्रेन (ukraine) के साथ चल रहा रूस का युद्ध (war of russia) या तो मास्को की साथ जीत के साथ समाप्त होगा या फिर दुनिया के खात्मे के साथ फिनिश होगा. ये चेतावनी (Warning) दी है दुनिया में पुतिन के ‘ब्रेन’ के नाम से प्रसिद्ध अलेक्जेंडर डुगिन (Alexander Dugin) ने. यूक्रेन ने आरोप […]