बड़ी खबर

कर्नाटक के कोडागु, दक्षिण कन्नड़ जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके


बेंगलुरू । कर्नाटक (Karnataka) के कोडागु (Kodagu), दक्षिण कन्नड़ जिलों (Dakshina Kannada Districts) के कई स्थानों पर मंगलवार सुबह भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए (Felt), जिससे लोगों में दहशत फैल गई (Panic Spread Among People) । घटना सुबह 7.45 बजे हुई और लोगों ने करीब 3 से 7 सेकेंड तक झटके महसूस किए। कई लोग दहशत में अपने घरों से बाहर भाग गए।


झटके कोडागु जिले के कारिके, पेराजे, भागमंडला, मदिकेरी, नापोकलू और दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया के निकट संपाजे, गूनाडका, गुट्टीगारू में महसूस किए गए।पिछले तीन दिनों में यह तीसरी बार है जब वे भूकंप के झटके महसूस कर रहे हैं। सुलिया के आसपास के इलाकों में दूसरी बार झटके महसूस किए गए।

तीन दिन पहले सुलिया और आसपास के इलाकों में रिक्टर पैमाने पर 2.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। कोडागु ने 2018 में भी इसी तरह के भूकंप का अनुभव किया था।

Share:

Next Post

महाराष्‍ट्र में 30 जून को प्रहार पार्टी लाएगी उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्ली । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) सियासी घमासान के बीच (In the Midst of Political Turmoil) प्रहार पार्टी (Prahar Party) 30 जून को (On June 30) उद्धव सरकार के खिलाफ (Against Uddhav Government) अविश्वास प्रस्ताव लाएगी (Will Bring No-Confidence Motion) । प्रहार पार्टी के विधायक बच्चू कडू और राजकुमार पटेल विधान भवन जाएंगे और […]