बड़ी खबर व्‍यापार

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर हुए हस्ताक्षर

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) ने आर्थिक संबंधों (economic relations) को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (economic cooperation and trade agreements) पर हस्ताक्षर किए हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को इस समझौते पर वर्चुअल हस्ताक्षर किए।

दोनों देशों के बीच ऑनलाइन आयोजित इस समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डेन तेहान ने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर दस्तखत किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरीसन भी मौजूद थे।


समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया टेक्सटाइल, चमड़ा, आभूषण और खेल उत्पादों समेत 95 फीसदी से ज्यादा भारतीय वस्तुओं के लिए अपने बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान करेगा। ऑस्ट्रेलिया इस समझौते के तहत पहले दिन से निर्यात के लगभग 96.4 फीसदी मूल्य पर भारत को शून्य शुल्क की पेशकश कर रहा है। इसमें ऐसे कई उत्पाद शामिल हैं, जिन पर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में चार से पांच फीसदी का सीमा शुल्क लगता है।

इस अवसर पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार को 27 अरब डॉलर से बढ़ाकर अगले पांच वर्षों में 45 से 50 अरब डॉलर तक पहुंचने में मददगार होगा। बैठक में मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों के लिए वास्तव में एक अहम पल है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि यह समझौता भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के करीबी संबंधों को और भी गहरा बना देगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

योगी की अयोध्या यात्रा के मायने

Sun Apr 3 , 2022
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन की अपनी परम्परा का निर्वाह किया। अंतर यह रहा कि पिछली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वह अयोध्या आये थे, तब श्री रामजन्म भूमि पर यथास्थिति थी। योगी ने अपनी योजना के अनुरूप यहां […]