बड़ी खबर व्‍यापार

आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी और एक फरवरी को पेश होगा आम बजट

-सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 का बजट करेंगी पेश

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र (budget session of parliament) 31 जनवरी, 2022 से शुरू होगा, जो 8 अप्रैल तक चलेगा। आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी और बजट एक फरवरी (Economic Survey 31 January and Budget 1 February) को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में एक फरवरी को संसद में 11 बजे वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। यह जानकारी लोकसभा सचिवालय ने दी है।


लोकसभा सचिवालय के मुताबिक बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी, 2022 तक और दूसरा चरण 14 मार्च से 08 अप्रैल, 2022 तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधन से होगी। वित्त वर्ष 2022-23 का बजट मोदी- 2 सरकार और वित्त मंत्री सीतारमण का चौथा केंद्रीय बजट होगा।

उल्लेखनीय है कि इस वित्तीय वर्ष में विकास दर दो अंकों में रहने की उम्मीद जतायी गयी है। सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.8 फीसदी के राजकोषीय घाटे का अनुमान लगाया है। वित्त मंत्री पहले ही उद्योगों के हितधारकों, वित्तीय क्षेत्रों के लोगों, श्रमिक संघों, कृषकों और प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठकें कर चुकी हैं। इन बैठकों में आयकर स्लैब, डिजिटल सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचे की स्थिति और हाइड्रोजन भंडारण के लिए प्रोत्साहन के बारे में अहम सुझाव दिए गए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 10,342 करोड़ रुपये पर

Sun Jan 16 , 2022
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank, the largest private sector) को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) में एकल शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़कर 10,342.20 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,758.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया […]