बड़ी खबर

के. कविता और अरुण पिल्लई का दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में आमना-सामना कराया ईडी ने


नई दिल्ली । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana CM) के. चंद्रशेखर राव की बेटी (K.Chandrasekhar Rao’s Daughter) और बीआरएस नेता (BRS Leader) के. कविता (K.Kavita) और हैदराबाद के व्यवसायी (Businessmen of Hyderabad) अरुण पिल्लई (Arun Pillai) का प्रवर्तन निदेशालय द्वारा (By ED) दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में (Regarding Delhi Excise Policy Scam) आमना-सामना कराया (Confronted) । पिल्लई साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की घूस दी थी, जिसका कथित रूप से गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया गया था।


पिल्लई ईडी की कस्टोडियल रिमांड पर हैं, कविता केंद्रीय एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद जांच में शामिल हुईं। पिल्लई ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी कविता का सहयोगी होने का दावा किया है। पीएमएलए की धारा 50 के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। एक महिला उप निदेशक स्तर की अधिकारी कविता की गवाही दर्ज कर रही है।

कविता को गुरुवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने एक पत्र लिखकर और समय मांगा, इसके बाद उसकी पूछताछ शनिवार के लिए टाल दी गई। शुक्रवार को उन्होंने जंतर-मंतर पर धरना भी दिया। कविता ने दावा किया कि वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कभी नहीं मिली और इस मामले में उसका नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है।

ईडी के अनुसार, कविता दिल्ली आबकारी मामले में साउथ ग्रुप के प्रतिनिधियों में से एक है, जिसने कथित तौर पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। सूत्र ने कहा कि कविता का सामना सिसोदिया के बयान से भी कराया जाएगा।

Share:

Next Post

विक्टिम कार्ड’ तो कभी ‘इमोशनल कार्ड’ खेल रहे हैं भ्रष्टाचारी, सिसोदिया, तेजस्वी पर BJP का तंज

Sat Mar 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे क्षेत्रीय राजनीतिक दल ‘विक्टिम कार्ड’ तो कभी ‘इमोशनल कार्ड’ (‘Emotional Card’) खेल रहे हैं। पार्टी ने कहा कि जब कोई पार्टी सरकार से अपना समर्थन वापस लेती है […]