देश राजनीति

पंजाब के पूर्व CM चरणजीत चन्नी पर शिकंजा कसा, ED ने जारी किया नोटिस

चंडीगढ़ । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Former Chief Minister of PUNJAB Charanjit Singh Channi) पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। ईडी (ED) ने खनन तथा ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में पूछताछ के लिए चन्नी को तलब कर लिया है। चन्नी किसी भी समय ईडी (ED) के समक्ष पेश हो सकते हैं। चन्नी को उनके भांजे भूपिंदर सिंह हनी (Nephew Bhupinder Singh Honey) से हुई पूछताछ के आधार पर तलब किया गया है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने हनी व उसके दोस्त के ठिकानों पर छापे मारकर करीब दस करोड़ रुपये की नगदी बरामद की थी।



30 मार्च को ईडी की टीम ने हनी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। उसके बाद छह अप्रैल को जालंधर स्थित ईडी की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई के बाद हनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। ईडी ने हनी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान दो लाख दस्तावेज जब्त किए थे। जिनकी पड़ताल में ईडी के तीन अधिकारियों की टीम को 25 दिन लगे। इन्हीं दस्तावेज में करोड़ों रुपये की कमाई की जानकारी छिपी हुई थी।

अब ईडी द्वारा चन्नी को समन जारी होने के बाद कांग्रेस की सियासत एक बार फिर गरमाएगी। बेशक चन्नी के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस की बुरी हार हुई है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नेता उसके बाद भी हार के कारणों के रूप में इस मुद्दे को इशारों में उठा चुके हैं।

ईडी ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी थी कि हनी ने स्वीकार कर लिया है कि उसके ठिकानों से मिली राशि अवैध रेत खनन और अधिकारियों की ट्रांसफर व पोस्टिंग के बदले कमाई गई थी। इसके बाद से चन्नी ईडी के निशाने पर थे। ईडी को शक है कि चन्नी की सहमति के बिना उनका भांजा यह काम नहीं कर सकता। एजेंसी/(हि.स.)

Share:

Next Post

अगर भूलकर भी ये ट्रैफिक गलती की तो 2500 का कटेगा चालान

Thu Apr 14 , 2022
नई दिल्‍ली। अगर आप सड़क (Road) पर जब वाहन चला रहे हों या फिर बाइक, ट्रैफिक नियम (traffic rules) तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस बिना कहे आपका चालान काट (cut invoice) देती है, लेकिन अब नियम नए आ गए हैं। चालान कौन और कितना काट सकता है। बता दे कि ये चालान तब काटे जाते हैं […]