चुनाव 2024 बड़ी खबर राजनीति

जौनपुर: बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ा झटका, बसपा ने पत्नी श्रीकला का काटा टिकट

नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर लोकसभा सीट (Jaunpur Lok Sabha seat) से बाहुबली धनंजय सिंह (Bahubali Dhananjay Singh) को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला (Srikala ticket canceled) का टिकट काट दिया है. श्रीकला के टिकट काटे जाने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं और इन्हीं अटकलों के बीच रविवार को बहुजन समाज पार्टी ने स्पष्टीकरण देते हुए सभी अटकलों को खारिज किया था कि श्रीकला का टिकट नहीं कटेगा. हालांकि सोमवार को बड़ी जानकारी आने के बाद जौनपुर की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।


.
बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काटकर बसपा ने श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. श्याम सिंह यादव सोमवार को यानी कि आज नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि श्रीकला पहले ही बसपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बाहुबली धनंजय सिंह जेल से जमानत पर बाहर निकले हैं. वहीं भाजपा ने कृपाल सिंह को जौनपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. बाबू सिंह कुशवाहा बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

सियासी उठापटक के बीच हॉट सीट बन चुकी जौनपुर लोकसभा सीट पर तब हलचल उफान पर पहुंच गई, जब श्रीकला के टिकट कटने की खबर आम हुई. यहां से श्रीकला का टिकट कटने की पुष्टि कोअर्डिनेटर ने कर दी है. बसपा के कोअर्डिनेटर घनश्याम सिंह खरवार ने बताया कि जौनपुर से बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह के पति धनंजय सिंह ने रात में हमारे कोअर्डिनेटर को फोन कर बताया कि उनकी पत्नी जौनपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी। आप अपना उम्मीदवार खोज लें।

सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. यहां से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व सपा गठबंधन उम्मीदवार के रूप में बाबू सिंह कुशवाहा नामांकन कर चुके हैं. अब बसपा ने श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है. वह 17वीं लोकसभा में जौनपुर से सांसद हैं. वह बहुजन समाज पार्टी के सदस्य और लोकसभा में पार्टी के नेता हैं. जौनपुर में छठे चरण में मतदान होना है।

Share:

Next Post

X पर नया फीचर रोलआउट, अब कोई भी ऐरा-गैरा नहीं कर पाएगा कमेंट

Mon May 6 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। एलन मस्क (Elon Musk) अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform) X (पहले ट्विटर) को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब स्पैम पर लगाम लगाने के लिए मस्क ने एक नया फीचर रोलआउट (New feature rollout.) किया है। दरअसल, एक्स को स्वच्छ बनाने की एक और पहल […]