बड़ी खबर

रंगदारी वसूली मामले में परिवहन मंत्री अनिल परब को ED का समन

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने रंगदारी वसूली मामले (extortion case) में रविवार शाम को परिवहन मंत्री अनिल परब (Transport Minister Anil Parab) को समन जारी किया है। समन में ईडी ने अनिल परब को मंगलवार को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया है। इस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी ने यह समन जारी किया है। इस समन का कानूनी आधार पर सामना किया जाएगा।


मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की प्रतिमाह वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया था। उच्च न्यायालय ने इस मामले की प्राथमिक जांच का आदेश केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दिया था। मामले की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से ईडी जांच कर रहा है और अनिल देशमुख के दो सहायकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी अनिल देशमुख को 5 समन जारी कर चुकी है। इसी मामले में रविवार शाम को पूछताछ के लिए ईडी ने अब परिवहन मंत्री अनिल परब को भी समन जारी किया है।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के समय अनिल परब ने किसी से बात किया था। यह वीडियो क्लिप वायरल हुई थी और भाजपा नेता इसे अनिल परब द्वारा नारायण राणे को गिरफ्तार करवाने का पुलिस को आदेश देने के रूप में प्रचारित कर रहे थे। शिवसेना इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है। इसका सामना कानूनी तरीके से किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

करदाताओं को राहत, विवाद से विश्वास योजना की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ी

Mon Aug 30 , 2021
-सीबीडीटी ने अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितम्बर तक बढ़ी नई दिल्ली। सरकार (Government) ने करदाताओं को बड़ी राहत (big relief to taxpayers) देते हुए विवाद से विश्वास योजना की अवधि एक माह और बढ़ा दी है। अब बिना किसी अतिरिक्त राशि का भुगतान किए लोग इसे 30 सितंबर तक भर सकते हैं। […]