बड़ी खबर व्‍यापार

बढ़त के साथ खुले दोनों बेंच मार्क, सेंसेक्स 334 अंक उछला

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बढ़त के साथ खुले।

कारोबार के शुरुआती सत्र में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 334.65 अंक यानी 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ 36,888.25 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 95.60 अंक यानी 0.88 फीसदी की मजबूती के साथ 10,901.10 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा पर है।

कारोबार के दौरान लगभग 768 शेयर में फिलहाल बढ़त है, जबकि 199 शेयरों में गिरावट और 35 शेयर अपरिवर्तित कारोबार कर रहे है। ज्ञात हो कि एक दिन पहले सेंसेक्‍स 1115 अंक टूटकर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Kangana Vs BMC: हाईकोर्ट ने लगाई बीएमसी को फटकार

Fri Sep 25 , 2020
हाईकोर्ट ने कहा- तोड़ने में फुर्ती तो मरम्मत में सुस्ती क्यों? मुंबई। ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई है। कोर्ट ने BMC से जवाब मांगा है। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दी थी। गुरुवार को कोर्ट ने कहा कि मकान गिराने में […]