इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विद्युत कम्पनी के एमडी से शिकायत का असर

  • विद्युत कम्पनी के अधिकारियों ने उद्योगपतियों के साथ घूम कर इंडस्ट्रियल एरिया में किया निरीक्षण
  • औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली समस्या सम्बन्धित समाधान कार्यो के लिए 3.50 करोड़ रुपये मंजूर

इंदौर (Indore)। औद्योगिक क्षेत्रों (industrial areas) की बिजली समस्याओं के समाधान एवं आवश्यक सुधार कार्य का जायजा लेने आज मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण. कंपनी के अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा और अन्य विभागीय अधिकारियों ने आज उद्योगपतियों के साथ सेक्टर ए, सी, डी ,ई में दौरा कर बार बार हो रही ट्रिपिंग की समस्या का जायजा लिया ।

अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि पश्चिम एवं दक्षिण शहर संभाग इंदौर के अंन्तर्गत आने वाले 33/11 केव्ही सबस्टेशनों, 33 केव्ही फीडरों व एलटी लाइन पर एसएसटीडी सम्बन्धित काम करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।


3.50 करोड रू राशि की कार्ययोजना पर सांवेर रोड,पालदा, उद्योग नगर आदि औद्योगिक क्षेत्र में कार्य होगा जिसमें हाइलिंक फीडरों का विभक्तिकरण, इंटरकनेक्टशन, तारों की क्षमता वृध्दि, फीडर के कंडक्टर की क्षमता वृध्दि आदि जैसे कार्य प्राथमिकता से होगें । मध्य्प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश मेहता ने कहा कि एक दिन पूर्व ही विभाग के सीएमडी अमित तोमर के साथ चर्चा करते हुए एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगपतियों की वास्तविक परेशानियों से उन्हें अवगत कराया था जिस पर आपने त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए फंड मंजूर किया इस वजह से सुधार कार्य शीघ्रता से होगे । जिससे उद्योगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली का निर्बाध सप्लाय मिलेगा और उम्मीद है कि ट्रिपिंग की समस्या का भी हल होगा।

Share:

Next Post

क्षेत्रीय सांसद सी.पी. जोशी ने चित्तौडगढ से सीधे अहमदाबाद के लिए डेमू ट्रेन को रवाना किया

Tue Jul 4 , 2023
चित्तौड़गढ़ । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) और क्षेत्रीय सांसद (Regional MP) सी.पी. जोशी (C.P. Joshi) ने मंगलवार सुबह चित्तौड़गढ़ से सीधे अहमदाबाद के लिए (Directly from Chittodgadh to Ahmedabad) डेमू ट्रेन (DEMU Train)को रवाना किया (Flagged Off) । चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह ट्रेन को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी.पी. जोशी ने झंडी दिखाकर […]