देश

महानदी-इन्द्रावती भवन में कोरोना संक्रमण रोकने प्रभावी उपाए किए जाएं : मुख्यमंत्री

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानदी भवन मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय इन्द्रावती भवन में शासकीय काम-काज सुचारू रूप से संचालित होते रहे, इसके लिए उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के सुरक्षा उपायों को दोनों भवनों में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश मुख्य सचिव आर.पी. मंडल को दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका उपाए किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से कार्यालयों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों के बारे में चर्चा कर सुरक्षा उपायों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
Share:

Next Post

कल औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल होगा राफेल जेट

Wed Sep 9 , 2020
कार्यक्रम में शामिल होने फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी आएंगी नई दिल्ली। कल इंडियन एयरफोर्स के अंबाला एयरबेस में राफेल फाइटर जेट के इंडक्शन की औपचारिक सेरेमनी होगी। जिसमें शामिल होने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी आ रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया की […]