बड़ी खबर

Eid al-adha 2023: देशभर में आज मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति ने देशवासियों को दो बधाई

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) में आज ईद-अल-अजहा यानी बकरीद (eid al-adha 2023 Bakrid) की मनाई जाएगी। मुस्लिम समुदाय (muslim community) के लोग ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के बाद जानवर की कुर्बानी (animal sacrifice) देंगे। बकरीद के मद्देनजर देश के सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।


राष्ट्रपति मुर्मू ने एक बयान में कहा कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर, मैं सभी साथी नागरिकों, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

राष्ट्रपति ने कहा कि ईद-उल-अजहा प्रेम और बलिदान का पवित्र त्योहार है। यह त्योहार हमें मानवता के लिए त्याग और निस्वार्थ सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। आइए, इस दिन हम सभी समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव फैलाने की दिशा में काम करने का संकल्प लें।

वहीं, बकरीद के मौके पर यूपी के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। प्रशांत कुमार के मुताबिक राज्य में 33,340 ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जाएगी। इनमें सभी जिलों में 2213 संवेदनशील स्थान एवं ब्लैक स्पाट चिन्हित किए गए हैं।

Share:

Next Post

भारतीय मूल के अधिवक्ता ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में जीता ऐतिहासिक फैसला, ओबामा ने भी तारीफ

Thu Jun 29 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। भारतीय मूल के अमेरिकी अधिवक्ता (Indian-American lawyer) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक ऐतिहासिक मुकदमा जीत (historic lawsuit win) कर इतिहास रच दिया है, जिसके बाद से उन्हें सच्चे देशभक्त (True patriot) और नेशनल हीरो (national hero) के नाम से सम्मानित किया जा रहा है। कानूनी सलाहकारों का कहना है कि शायद […]