विदेश

कराची में फैक्ट्री में विस्फोट से आठ की मौत


कराची । पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची (Karachi) में एक कारखाने (factory explosion) में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। द जियो न्यूज ने उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मोइनुद्दीन के हवाले से बताया कि यह घटना मंगलवार को कराची में बर्फ और कोल्ड स्ट्रोरेज फैक्ट्री में हुई।

श्री मोइनुद्दीन के अनुसार विस्फोट से इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और फैक्ट्री के आसपास भी नुकसान हुआ है। जियो के अनुसार अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। फैक्ट्री के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान चल जा रहा है।

Share:

Next Post

उज्जैन में 26 दिसम्बर को कैम्पस ड्राइव, हीरो मोटो कॉर्प कंपनी में नौकरी का सुनहरा अवसर

Wed Dec 23 , 2020
उज्जैन। उज्जैन में आगामी 26 दिसम्बर को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में यह कैम्पस ड्राइव इस दिन सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सुनील […]