इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बुजुर्ग ने चाय में मिलाई नशे की दवाई, आलमारी वाली खाला ने बनाया वीडियो

  • चंदन नगर क्षेत्र में मकान दिलाने के बहाने शादीशुदा महिला का महिला ने बनाया वीडियो, बुजुर्ग पर शोषण का आरोप

इंदौर। रात को चंदन नगर थाने में एक बुजुर्ग और उसकी साथी महिला के कारनामे के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक शादीशुदा महिला का वीडियो बनाकर दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। वीडियो बनाने से पहले बुजुर्ग ने चाय में महिला को नशे की दवाई पिलाई और फिर उसका वीडियो बना लिया।



चंदन नगर टीआई योगेशसिंह तोमर ने बताया कि 35 साल की शादीशुदा महिला का पति मैकेनिक था। इसके घर खजराना के रहने वाले हाजी मलिक का आना-जाना था। एक दिन हाजी मलिक मैकेनिक के घर पहुंचा और बोला कि गीता नगर में एक बलन का (सस्ता) मकान आया है। जल्दी चलकर देख लो, नहीं तो कोई दूसरा ले लेगा। मैकेनिक उस समय घर पर नहीं था। मैकेनिक की पत्नी को वह घर दिखाने के बहाने गीता नगर ले गया और आलमारी वाली खाला के मकान में ले जाकर चाय पिलाई। चाय में नशे की दवाई मिलाई और फिर महिला के साथ गलत हरकत करने लगा। दूर खड़ी आलमारी वाली खाला पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रही थी। महिला जैसे ही होश में आई तो उसे बिना बताए घर छोड़ दिया। तीन दिन बाद हाजी मलिक महिला के घर दोबारा पहुंचा और अजमेर सहित अन्य जगह साथ चलने को कहा। इस पर महिला बोली कि मैं क्यों तुम्हारे साथ कहीं चलूं। इस पर उसने मोबाइल निकाला और वीडियो दिखाने लगा। फिर पर्दे के सामने आलमारी वाली खाला भी आ गई। दोनों ने महिला के पति को भी वीडियो दिखाया। दंपति घबरा गए। वे खुद को दोनों के चंगुल में फंसा महसूस करने लगे। उनके सामने रुपए देने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं था। दंपति ने करीबियों को इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा, क्योंकि वीडियो वायरल हो जाता तो दंपति कहीं के नहीं रहते। बाद में किसी ने पुलिस के पास जाने की सलाह दी। टीआई तोमर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी बात सुनी और इस मामले में हाजी मलिक सहित आलमारी वाला खाला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस और अन्य धाराओं में कार्रवाई की।

Share:

Next Post

एक हजार डोज बर्बाद, आज वैक्सीनेशन का तीसरा दिन

Wed Jan 20 , 2021
इंदौर। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू किया है, मगर शत-प्रतिशत चिन्हित किए गए कोरोना वॉरियर्स ये वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं, क्योंकि अभी इसके प्रभावों को लेकर कई तरह की शंकाएं हैं। इंदौर सहित प्रदेश में भी एक हजार डोज अभी तक बर्बाद हो चुके हैं और आज वैक्सीनेशन का तीसरा […]