इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल होंगे निगम झोन अध्यक्षों के चुनाव

निगम ने 22 सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री और अन्य अफसरों को सौंपी निर्वाचन की जिम्मेदारियां, कई दिनों से लंबित था मामला
ऐसे होगी चुनाव प्रक्रिया

इंदौर। कई वर्षों के बाद अब नगर निगम (Nagar Nigam) के झोन अध्यक्षों के चुनाव कल होने जा रहे हंैं, जिसमें 22 वार्डों की वार्ड समितियां बनाने के साथ ही झोन अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम Nagar Nigam) के कई सहायक आयुक्त, अधीक्षक यंत्री, सहायक यंत्री और कई अन्य को जिम्मेदारी देकर प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह 10 से 12 बजे के बीच सभी झोनलों पर इसकी प्रक्रिया होगी।


नगर निगम Nagar Nigam) के 22 वार्ड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तीन जनहित याचिकाएं और दो अवमानना याचिकाएं न्यायालय में दायर की गई थीं। इस मामले को लेकर मिले निर्देशों के बाद अब निगम ने ताबड़तोड़ कल झोन अध्यक्षों के चुनाव की तैयारी कर ली है। निगम अफसरों के मुताबिक कल सभी झोनलों पर यह प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए निगम के सहायक आयुक्त राजेंद्र यादव, अधीक्षक यंत्री महेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पाटोदी, लखन शास्त्री, विवेक गंगराड़े, राजेश जायसवाल, सुमित अस्थाना, जितेंद्र जमींदार, मनोज जैन, सुनील गुप्ता, देवानंद पाटिल, डॉ. उत्तम यादव, पीसी जैन, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, राकेश सराफ सहित डीआर लोधी को भी अलग- अलग झोनलों की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। अफसरों का कहना है कि कल सुबह 10 से 12 बजे के बीच झोन अध्यक्ष का चुनाव होना है।

नए झोनों के अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया पुराने झोनों पर ही होगी
निगम अधिकारियों द्वारा निगम द्वारा बनाए गए नए झोन 20 का निर्वाचन झोन क्रमांक 1 पर किया जाएगा, क्योंकि अभी नए झोन का कार्यालय नहीं बना है, वहीं झोन 21 का निर्वाचन भी झोन 13 पर ही किया जाएगा। झोन 22 का निर्वाचन झोन 8 पर होगा। निगम द्वारा कुछ दिन पहले ही तीन नए झोन बनाए गए थे, जो अस्थायी रूप से कहीं पानी की टंकी के नीचे तो कहीं अन्य स्थान पर लग रहे हैं, जहां मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं।

सभी झोनलों के अंतर्गत आने वाले वार्डों के पार्षदों को झोन पर बुलाया जाएगा और उनकी बैठक के दौरान झोन अध्यक्ष का नाम तय कर चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए बकायदा नामांकन फार्म और चुनावी प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी यह प्रक्रिया पूरी कराएंगे। पार्षदों की बैठक सुबह पौने दस बजे आयोजित होगी और इसके बाद दस बजे से सवा दस बजे तक नामांकन पत्र जमा किया जा सकेगा। नामांकन पत्र जमा होने के बाद उसकी जांच करने के बाद 10.30 बजे के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

Share:

Next Post

मप्र में अब गायों का होगा अंतिम संस्कार

Tue Feb 20 , 2024
नियमों का पालन नहीं करने पर सजा व जुर्माना भोपाल। डॉ. मोहन यादव सरकार शीघ्र ही एक प्रस्ताव तैयार करने जा रही है, जिसमें मप्र में अब गोवंश की मौत पर उसका अंतिम संस्कार करना अनिवार्य होगा और ऐसा नहीं करने पर गोपालकों पर सजा के साथ ही जुर्माने का प्रावधान भी किया जा रहा […]