टेक्‍नोलॉजी

electric scooters: देश में मौजूद है ये शानदार इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, सिंगल चार्ज में देतें हैं जबरदस्‍त रेंज


नई दिल्ली। आप भी कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला स्‍कूटर खरीदने का सोंच रहें ये तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । आज के दौर में पेट्रोल-डीजल की बड़ती कीमत के चलते ज्‍यादतर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहें हैं। ऐसे में लोगों का अपने नॉर्मल पेट्रोल टू-व्हीलर्स चलाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए मार्केट में किफायती कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं जो सिंगल चार्ज में अच्छी-खासी रेंज देते हैं। आज हम आपके लिए भारत में मिलने वाले कुछ ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लेकर आए हैं।

Ampere Reo Elite
Ampere Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250W की BLDC मोटर लगी हुई है। वहीं बैटरी की बात करें तो ये 0.96kWh की है जिसकी बदौलत ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 50-60KM की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटों का समय लगता है। Ampere Reo Elite में लेड एसिड और लिथियम आयन बैटरी का ऑप्शन मिलता है। इसके लिथियम आयन मॉडल में 1.152kWh क्षमता की बैटरी लगाई गई है जो 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है।

Hero Electric Optima
Hero का Electric Optima इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने के बाद 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटों का समय लेती है। Hero Electric Optima कुल 4 वेरिएंट्स में अवेलेबल है इसे भारत में 41,770 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें ग्राहकों को 250W की मोटर दो जाती है जो 25Kmph की टॉप स्पीड ऑफर करती है। इस स्कूटर में आपको 1.344kWh क्षमता की बैटरी मिलती है।



Ampere V 48
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0.96kWh की बैटरी के साथ आता है जिसकी मदद से ग्राहक सिंगल चार्ज में तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। Ampere V 48 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 250W क्षमता की BLDC मोटर दी जाती है जो इसे 25Kmph की टॉप स्पीड तक पहुंचा सकती है। इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटों समय लगता है। बात करें इसकी कीमत की तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 34,899 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

Hero Electric Flash
Hero Electric Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.344kWh क्षमता की बैटरी लगाई गई है जिसकी मदद से ये 50 किलोमीटर की दूरी तक दौड़ सकता है। इसमें 250W क्षमता की मोटर दी जाती है जिसकी बदौलत ये 25Kmph की टॉप स्पीड पर दौड़ने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 8 से 10 घंटों का समय लगता है। अगर लिथियम आयन बैटरी वाले वर्जन की बात करें तो इसकी बैटरी 4-5 घंटे में चार्ज हो जाती है और 85 किलोमीटर की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 37,078 रुपये है।

Share:

Next Post

तीनों सेनाओं ने बाढ़ से मुकाबला करने को बनाया केंद्रीय war room

Mon Jul 26 , 2021
– महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज नई दिल्ली। सेना के तीनों अंगों (three wings of the army) ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा (Maharashtra, Karnataka and Goa) में बाढ़ के हालात को ‘युद्ध जैसे हालात’ मानकर केंद्रीय युद्ध कक्ष (central war room) स्थापित किया है। सेनाओं ने […]