आचंलिक

ग्रीड पर काम करते समय करंट लगा, कर्मचारी की मौत

नागदा। घिनौदा ग्रिड पर बिजली कंपनी का संविदा कर्मचारी दिलीप पिता मोहनलाल 33 केवी ग्रिड पर काम कर रहा था। काम करते हुए युवक को करंट लग गया जिसे इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया। रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत सहित खाचरौद एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी मौके पर पहुंचे और निराकरण करतेे हुए कंपनी द्वारा 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता, ठेका कंपनी द्वारा 5 लाख, बीमा क्लेम 5 लाख कुल 14 लाख की आर्थिक सहायता मौके पर पत्र लेकर परिजनों को पेंशन परिवार के एक सदस्य को नौकरी सहित लाभ दिलाया। इसके बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया।

Share:

Next Post

शारदीय नवरात्रि...शुभ मुहूर्त में घट स्थापना, पारंपरिक गरबों की शुरुआत

Tue Sep 27 , 2022
नागदा। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार से हो गई है। शुभ मुहूर्त में घर, पांडालों में घट स्थापना की गई। इसी के साथ कपल व पारंपरिक गरबों की शुरुआत भी हुई। सुबह से ही माता को घर, पांडाल में ले जाने का क्रम चल रहा था। भक्त जुलूस के रुप में माता को लेकर पहुँचे। […]