देश

दिल्ली से अमेरिका जा रहे विमान की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: दिल्ली से अमेरिका (Delhi to America) जा रही Air India की उड़ान (flight) मंगलवार को इंजन में खराबी आने के बाद रूस के मगादान की ओर डायवर्ट (divert towards Magadan) कर दी गई. विमानन कंपनी ने बताया कि विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य थे. विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और अमेरिका के लिए के सैन फ्रांसिस्को (san francisco) जा रही थी. तभी रास्ते में अचानक विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आई गई. जिसके बाद पायलट ने विमान को रूस डायवर्ट करना उचित समझा.

टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. एयर इंडिया ने बताया कि विमान को सुरक्षित तरीके से रूस के मगादान एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘Air India की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी तभी विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली.


विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे और उसे रूस के मगादान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है.’ एयरलाइन ने बताया कि विमान की जांच की जा रही है और एयरपोर्ट पर यात्रियों को सभी तरह की सहायता मुहैया कराई गई है. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को यथाशीघ्र उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विकल्प दिया जाएगा.

Share:

Next Post

रीवा पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हत्या के 6 आरोपीयों को पकड़कर किया खुलासा

Tue Jun 6 , 2023
रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में CSP शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा अपने टीम के साथ अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हत्या के 6 आरोपियों को पकड़कर किया खुलासा पुलिस ने बताया चोरी के शक […]