• img-fluid

    गड्डों में तब्दील हुई सड़क, गोशालाओं की मिली स्वीकृति

  • March 15, 2023

    नागदा। नागदा-खाचरौद जर्जर सड़क व गोशाला का मुद्दा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने विधानसभा में उठाया है। शून्यकाल में उठाएं सड़कों के मुद्दे पर विधायक ने कहा- क्षेत्र में सड़कों की हालत काफी दयनीय है। शासन ना तो नई सड़कों की स्वीकृति प्रदान कर रहा और ना ही पुरानी सड़कों की रिपेयरिंग की जा रही है। इसी तरह गोशाला को लेकर पूछे प्रश्न के जवाब में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया ने यह जानकारी दी है कि जिले में 101 गोशालाओं की स्वीकृति मिली। इसमें 10 गोशालाएं नागदा-खाचरौद विधानसभा में है। विधायक ने कहा- कमलनाथ सरकार के समय यह गोशालाएं स्वीकृत हुई, लेकिन वर्तमान सरकार की उदासिनता के चलते समय पर भुगतान नहीं हो रहा। जिसमें अधिकांश गोशालाओं के कार्य अटके पड़े है। विधायक ने सदन को अवगत कराया कि दो तहसीलों को जोडऩे वाली 14 किमी की नागदा-खाचरौद सड़क गड्डों में तब्दील हो चुकी है जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।


    अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहें। नागदा-खाचरौद क्षेत्र में कई सड़के, पुल, पुलिया, रेलवे ओव्हर ब्रिज है, जिनके निर्माण की समयावधि निकल चुकी है। कई सड़कों की स्वीकृति हुए 4-5 साल बीत चुके है, परंतु अभी तक ठेकेदारों से सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। विधायक बोले- रिपेयरिंग व पुन: निर्माण के लिए शासन द्वारा 2021-22 में राशि जारी कर डामरीकृत सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देशों का पालन नहीं किया गया जिससे जनता परेशान है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया ने विधायक को यह जानकारी दी है कि उज्जैन जिले में 101 गोशालाओं के लिए 35 करोड़ 74.15 लाख रुपए स्वीकृति दी। इसमें नागदा-खाचरौद विधानसभा के लिए 10 गोशालाओं के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसमें बेरछा, नरसिंहगढ, भीकमपुर, बडागांव में गौशाला का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं 6 गोशाला बरखेड़ा जावरा, बुरानाबाद, घिनौदा, बंजारी, निपानिया, अजीमाबाद पारदी का कार्य अपूर्ण है। जिसके लिए 20 करोड़ 6.83 लाख रुपए का भुगतान हुआ है। 34.94 लाख रुपए का भुगतान लंबित है। स्वीकृत गोशालाओं में से 16 गोशालाएं पूर्ण, 76 गोशालाएं अपूर्ण व 9 अप्रारंभ है। पूर्ण एवं प्रगतिरत 92 गोशालाओं के लिए 21 करोड़ 31.10 लाख रुपए का भुगतान किया गया। मूल्यांकन अनुसार 1 करोड़ 11.19 लाख भुगतान लंबित है।

    Share:

    नागदा पहुँची अखंड ज्योति यात्रा संगीतमय पाठ का आयोजन

    Wed Mar 15 , 2023
    नागदा। श्रीश्याम परिवार की अगुवाई में दो दिनी आयोजन की शुरुआत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे राजस्थान खाटू श्याम मंदिर के पुजारी शक्तिसिंह चौहान के नेतृत्व में नागदा पहुंची, अखंड ज्योति यात्रा की खाचरौद नाका पर अगवानी कर इसे वाहन रैली के रुप में गवर्नमेंट कॉलोनी स्थिति खाटू श्याम मंदिर पहुंचाया गया। वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved