बड़ी खबर

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें कि एक जवान के शहीद होने की खबर हैं। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में सेब के बागान में बुधवार सुबह करीब दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है।

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से जवान घायल हो गया था। जिसके बाद जवान को तत्काल श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जवान का निधन हो गया। इसके अलावा, इस एनकाउंटर में एक और जवान के घायल होने की सूचना मिली हैं। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी हैं। सेना और पुलिस ने यहां से बाहर निकलने के सभी रास्‍ते बंद कर रखे हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि यहां कहीं भी छुपे हुए आतंकियों को जल्‍द पकड़लिया जाएगा।

Share:

Next Post

बिहारः उद्घाटन के पहले टूट गया मेगा ब्रिज का अप्रोच रोड

Wed Aug 12 , 2020
गोपालगंज। बिहार में एक बार फिर से एक पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही टूट गया है। मामला गोपालगंज से जुड़ा है, जहां बंगरा घाट महासेतु का सीएम नीतीश कुमार बुधवार को उदघाटन करने वाले हैं। इस महासेतु का अप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है। ध्वस्त अप्रोच […]