• img-fluid

    25 मई की 10 बड़ी खबरें

  • May 25, 2023

    1. 19 विपक्षी दलों ने की नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा

    विपक्ष (Opposition) के 19 दलों ने घोषणा (19 parties announced) की है कि वे संसद के नए भवन (new parliament building) के उद्घाटन समारोह (opening ceremony) का सामूहिक रूप से बहिष्कार (mass boycott) करेंगे। विपक्षी दलों का कहना है कि समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखकर ‘अशोभनीय कृत्य’ किया गया है। संयुक्त बयान में आरोप लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को उद्घाटन समारोह से दरकिनार करना और प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है। जिन 19 पार्टियों ने बहिष्कार का ऐलान किया है उनमें- कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), नेशनल कॉन्फ्रेंस, केरल कांग्रेस (मणि), क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), मारुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK), विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK), और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) शामिल हैं।

     

    2. केंद्र के अध्यादेश को लेकर केजरीवाल को मिला 6 दलों का साथ, कांग्रेस ने बनाई दूरी

    दिल्‍ली सरकार और केंद्र सरकार (Delhi Government and Central Government) के बीच आपसी समजस्‍य अभी भी नहीं बन पा रही है। हाल ही में दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग मुद्दे (transfer-posting issues of officers) पर सुप्रीम कोर्ट (SC) के फैसले के बाद केंद्र सरकार अध्यादेश लाई है। आम आदमी पार्टी (AAP) इसका विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) इस अध्यादेश के विरोध  विपक्षी दलों के समर्थन के लिए नेताओं से मिल रहे हैं। इस मुद्दे पर केजरीवाल आज NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात करेंगे। वे उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी और खड़गे से भी मिल चुके हैं। सभी नेताओं ने संसद में केजरीवाल का समर्थन करने की बात कही थी। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों देशव्यापी दौरे पर हैं। इस दौरान वह सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और पिछले सप्ताह जारी किए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटा रहे हैं।

     

    3. सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 8% बढ़ाया महंगाई भत्ता

    अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 नहीं पूरे 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि 8 प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ केवल गुजरात राज्य के सरकारी कर्मचारियों को ही मिलेगी. डीए में बढ़ोतरी में राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशन पाने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को प्रभावी करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. ये मेहनती कर्मचारी अब 42 प्रतिशत डीए का लाभ उठा रहे हैं. यह वृद्धि 1 जनवरी 2023 से लागू हुई. अब गुजरात सरकार का बढ़ा हुआ डीए भी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी रूप से लागू होगा.

     


     

    4. अमरावती में 800 मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण! RSS के नाम पर पर्चा वायरल!

    सोशल मीडिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के नाम से एक पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि आरएसएस ने इस तरह के किसी भी पर्चे को फर्जी बताया है, लेकिन इन्हीं पर्चों को लेकर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के नेता अबू आजमी ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अमरावती में 800 मुस्लिम लड़कियों के धर्मांतरण मामले की जांच की भी मांग की है. उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी अराजक तत्व का भी काम हो सकता है जो आरएसएस या अन्य हिन्दू संगठनों को बदनाम करने की साजिश रच रहा हो. सपा नेता अबू आजमी ने बताया कि इस पर्चे को लेकर वह गृहमंत्री से मिलने गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. लेकिन चूंकि मामले संगीन है, इसलिए वह दोबारा गृहमंत्री के पास जाएंगे. उधर, आरएसएस के प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने ट्वीटर पर वायरल पर्चे को फर्जी बताया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है.सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि केवल मध्य प्रदेश ही नहीं, महाराष्ट्र में भी इस तरह का पर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

     

    5. कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला के दो और शावकों की मौत

    कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक और दुखद खबर आई है। द​क्षिण अफ्रीका से यहां बसाई गई मादा चीता ज्वाला के दो शावकों की मौत गुरुवार को हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पूर्व में हुई एक शावक की मौत के बाद शेष तीन शावक एवं मादा चीता ज्वाला की पालपुर में तैनात वन्यप्राणी चिकित्सकों एवं मानिटरिंग टीम लगातार निगरानी में लगी थी। दिन के समय समय चीता ज्वाला को सप्लीमेंट फूड दिया गया। दोपहर बाद निगरानी के दौरान शेष तीन शावक की स्थिति सामान्य नहीं लगी। शावकों की असामान्य स्थिति एवं गर्मी को देखते हुए प्रबंधन एवं वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम ने उनका रेस्क्यू कर आवश्यक उपचार करने का निर्णय लिया। दो शावकों की स्थिति अत्यधिक खराब होने से उन्हें बचाया नहीं जाया जा सका। एक शावक गंभीर हालत में गहन उपचार एवं निगरानी में पालपुर स्थित चिकित्सालय में रखा गया।

     

    6. मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, फायरिंग में एक की मौत, कर्फ्यू लगाया

    मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर से हिंसा की आग (fire of violence) भड़क गई है। बुधवार को बिष्णुपुर में भड़की हिंसा के बीच गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि इंफाल में उपद्रवियों ने प्रदेश सरकार के को पीडब्लूडी मंत्री गोविंदास (PWD Minister Govindas) के घर पर तोड़फोड़ कर आग लगा दी। मणिपुर में हिंसा पर अभी विराम नहीं लगा है। मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ 3 मई को शुरू हुई हिंसा को 21 दिन गुजर चुके हैं। कई दिनों के कर्फ्यू के बाद ढील दे दी गई थी, लेकिन फिर भड़की हिंसा के चलते कर्फ्यू लगा दिया गया है। बुधवार को पीडब्लूडी मंत्री गोविंदास कोंथोइजम के घर पर हमला कर दिया गया। विष्णुपुर जिले के त्रोंग्लाओबी गांव में भी हिंसा हुई। हिंसा की घटना में एक शख्स की मौत हो गई।

     


     

    7. तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे थे सत्येंद्र जैन, जांच में रीढ़ की हड्डी टूटी

    दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तबीयत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अपडेट यह कि आप सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने की वजह से गिर गए, जिसके बाद उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (Pandit Deendayal Upadhyay Hospital) में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी जैन बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जांच में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट पाई गई है। डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य जांच (health checkup) के बाद बताया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद इस बात की भी जांच पड़ताल हुई की उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट कैसी लगी. इस क्रम में खुलासा हुआ कि वह तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे। डॉक्टरों का कहना है कि जेल के बाथरूम में गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। साथ ही ये भी कहा कि पिछले एक साल में उनका वजन 35 किलो कम हो गया है। जेल के बाथरूम में गिरने के कारण उन्हें यह समस्या हुई है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि रीढ़ की हड्डी आई चोट कितना नुकसानदेह है? डॉक्टरों ने ये भी बताया है कि इस चोट की वजह से ही उनकी तबीयत बिगड़ी है।

     

    8. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिली जेड प्लस सुरक्षा

    देश और विदेश से संभावित खतरों के मद्देनजर केंद्र (Center) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा (armed security) प्रदान की है। 49 वर्षीय मान की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वीआईपी सुरक्षा दस्ते द्वारा की जाएगी। मान को यह सुरक्षा उनकी सुरक्षा का विश्लेषण लेने के बाद की गई है। सूत्रों ने बताया कि मान को पूरे भारत में शीर्ष श्रेणी का ‘जेड प्लस’ कवर मुहैया कराया जाएगा और गृह मंत्रालय ने हाल ही में इसके लिए मंजूरी दे दी है। सीआरपीएफ जल्द ही यह काम संभालेगी और इसके लिए 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम लगाई गई है। पंजाब पुलिस सुरक्षा के अलावा नवीनतम सुरक्षा कवर मुख्यमंत्री के घर और परिवार के करीबी सदस्यों को भी सुरक्षित रखेगा। सीमावर्ती राज्य में खालिस्तानी गतिविधियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री की खतरे की धारणा विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करने के दौरान केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मान के लिए इस तरह के सुरक्षा कवर की सिफारिश की गई थी।

     


     

    9. पूर्व PM इमरान और उनकी पत्नी समेत PTI के 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला

    पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) समेत पीटीआई के 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट (no fly list) में डाल दिया गया है. इसका मतलब अब वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे. सैन्य प्रतिष्ठानों (military installations) पर उनके समर्थकों द्वारा किए गए हमलों के बाद यह प्रतिक्रिया सामने आई है. इससे पहले बीते बुधवार को इमरान खान ने देश वासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पूर्व पीएम ने देश के कई प्रांतों में अनुच्छेद 245 लागू किये जाने को लेकर सरकार के खिलाफ एक याचिका दायर कर इसे अघोषित ‘मार्शल लॉ’ करार दिया है. पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 245 के अनुसार, देश की सुरक्षा करने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना बुलाई जा सकती है.

     

    10. MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इंदौर के मृदुल और 12वीं में छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने किया टॉप

    एमपी बोर्ड के कक्षा-10वीं और कक्षा-12वीं (Class-10th and -12th) के नतीजे जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने परीक्षा परिणाम घोषित किए और सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं। इंदौर के मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर एमपी बोर्ड की 10वीं (MP Board 10th Result 2023) की परीक्षा टॉप की है। इंदौर के रहने वाले मृदुल के पिता यशवंत क्लब (Yashwant Club) में स्विमिंग पूल के इंचार्ज हैं। छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के अमरवाड़ा ज्ञानदीप स्कूल की छात्रा मौली अनिल नेमा ने कला संकाय में प्रदेश में टॉप किया हैं। मौली ने 12वीं की परीक्षा में 97.8 फीसदी अंक प्रथम करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। मौली ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। मध्यप्रदेश की कक्षा बारहवीं की मेरिट लिस्ट में मौली नेमा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

    Share:

    जनगणना की प्रक्रिया पारदर्शी होते ही कतिपय भ्रांतियां स्वतः समाप्त हो जाएंगी

    Fri May 26 , 2023
    – कमलेश पांडेय लोकतंत्र में संख्या बल का अपना महत्व होता है। 51 वोट का मतलब जीत और 49 वोट का मतलब हार से लगाया जाता है। भारत में बहुदलीय व्यवस्था है, इसलिए यहां पर 30 वोट का मतलब भी जीत हो जाता है, बशर्ते कि 70 वोट की संख्या विभिन्न दलों में विभाजित हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved