भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सस्ते सोलर कुकर और बल्व देगा ऊर्जा विकास निगम

  • बिजली की झंझट से मिलेगी मुक्ति

भोपाल। गर्मियां शुरु होते ही बिजली जाने के मामले बढऩे लगे हैं। इसी के साथ बिजली बिलों के ज्यादा आने की शिकायतें भी लगातार सामने आ रहीं हैं। बिजली की ऐसी झंझटों से अब मुक्ति मिल सकती है। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम आमजन को फिर से बेहद सस्ते सोलर कुकर, वाटर हीटर और बल्ब उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। इससे न केवल सोलर पावर को बढ़ावा मिलेगा बल्कि बार—बार बिजली जाने और ज्यादा बिल आने की दिक्कत खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं, इससे बिजली की खपत भी कम होगी।



ये सस्ते सोलर कुकर, वाटर हीटर और बल्ब मप्र ऊर्जा विकास निगम के जिला स्तर पर स्थित सोलर शॉप में मिलेंगे। निगम लोगों को वाटर हीटर और सोलर कुकर सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराएगा। अधिकारियों के अनुसार निगम इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करने के लिए यह कवायद की जा रही है।
ऊर्जा विकास निगम फिर शुरू करेगा दुकानें, आम लोगों को फिर सोलर कूकर, वाटर हीटर और बल्ब उपलब्ध कराएगा निगम- निगम इसके लिए सभी छोटे—बडे छात्रावासों और शासकीय एजेंसियों से अनुबंध भी करेगा। गौरतलब है कि निगम वर्षों पहले सोलर कुकर, वाटर हीटर आदि आम लोगों को बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध कराता था। पांच वर्ष से निगम ने यह काम बंद कर दिया। तब जिन लोगों ने इन संयंत्रों को खरीदा था, वे अब खराब हो गए हैं। निगम ने निजी एजेंसियों में इसको सुधारने का अनुबंध किया था। अनुबंध नहीं बढ़ाया, तो कंपनियां भी दुकानें बंद कर गायब हो गईं। लोग निजी एजेंसियों से उपकरण लेने से कतराते हैं, क्योंकि ये महंगे मिलते हैं। अब फिर से निगम जिलों में स्थित अपनी दुकानें शुरू करने की तैयारी में है। निगम के अधिकारियों के अनुसार सस्ते संयंत्र मिलने से बिजली की खपत कम होगी। सोलर पावर को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share:

Next Post

अवैध रेत उत्खनन पर 4 साल में 29 बार चली गोली

Fri Mar 11 , 2022
प्रदेशभर में रेत का अवैध उत्खनन विधानसभा में छाया रहा भोपाल। प्रदेशभर में रेत का अवैध उत्खनन गुरुवार को विधानसभा (Assembly) में छाया रहा। कांग्रेस विधायक आरिफ अकील (Congress MLA Arif Aqueel), केपी सिंह कक्काजू और अजब सिंह कुशवाह (KP Singh Kakkaju and Ajab Singh Kushwaha) सहित करीब छह विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया […]