इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से मुंबई जा रही अवंतिका एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल

  • उज्जैन से पहले की घटना, दो घंटे से ज्यादा लेट हो गई ट्रेन

इंदौर। इंदौर से मुंबई के लिए रविवार शाम को रवाना हुई अवंतिका एक्सप्रेस का इंजन उज्जैन के पहले विक्रमनगर स्टेशन के आसपास फेल हो गया। इस वजह से यह ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट हो गई। बाद में दूसरे इंजन का इंतजाम कर ट्रेन को आगे की ओर बढ़ाया गया, लेकिन इतनी देर तक ट्रेन खड़ी रहने के कारण यात्री काफी परेशान हुए।


मिली जानकारी के अनुसार अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से शाम को तय समय पर रवाना हुई और करीब 62 किलोमीटर ही चल पाई थी कि विक्रमनगर स्टेशन के पास उसका इंजन फेल हो गया। उज्जैन जैसा बड़ा स्टेशन पास में होने के बावजूद काफी देर तक वैकल्पिक इंजन का इंतजाम नहीं हो सका। हालत यह थी कि रात 8.15 बजे तक भी यह ट्रेन उज्जैन नहीं पहुंच पाई थी। बाद में दूसरे इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन को मुंबई की तरफ रवाना किया गया। इससे खासतौर पर उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी हुई, जिन्हें उज्जैन-वडोदरा या अन्य स्टेशनों पर उतरकर दूसरी ट्रेनों में सवार होना था। इंजन फेल होने के संबंध में रेलवे जनसंपर्क विभाग से कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी।

Share:

Next Post

पदभार के बहाने गांधी भवन पर शक्ति प्रदर्शन

Mon Jan 8 , 2024
कांग्रेस को मजबूत करने की बात उठी, हर मोहल्ले-कालोनी से 5-5 सक्रिय लोगों को निकालने का संकल्प भी लिया कांग्रेसियों ने इंदौर। शहर कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के करीब एक महीने बाद कल देवेन्द्रसिंह यादव ने पद्भार के बहाने गांधीभवन पर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके पहले कार्यकारी अध्यक्षों ने चुपचाप पद्भार ग्रहण कर लिया […]