इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पदभार के बहाने गांधी भवन पर शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस को मजबूत करने की बात उठी, हर मोहल्ले-कालोनी से 5-5 सक्रिय लोगों को निकालने का संकल्प भी लिया कांग्रेसियों ने

इंदौर। शहर कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के करीब एक महीने बाद कल देवेन्द्रसिंह यादव ने पद्भार के बहाने गांधीभवन पर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके पहले कार्यकारी अध्यक्षों ने चुपचाप पद्भार ग्रहण कर लिया था, लेकिन यादव ने गांधीभवन पर मजमा जमाकर न केवल पद्भार ग्रहण किया, बल्कि वहां आए कार्यकर्ताओं को भोज भी दिया।


शहर कांग्रेस में जिस तरह से 6-6 कार्यकारी अध्यक्ष बना दिए गए हैं, उसमें अब वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है। कांग्रेस में काम का बंटवारा शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने नहीं किया है, लेकिन हर कार्यकारी अध्यक्ष अपनी महत्ता बताना चाह रहा है। एनएसयूआई और यूथ कांगे्रस के शहर अध्यक्ष रहे देवेन्द्रसिंह यादव को भी करीब एक महीने पहले कांग्रेस ने कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। कल यादव ने कार्यभार ग्रहण किया। हालांकि कार्यक्रम में कोई बड़ा नेता तो नहीं पहुंचा, लेकिन यादव ने अच्छी-खासी भीड़ इक_ा कर डाली। इस दौरान चुनाव लड़े राजा मंधवानी, प्रमोद टंडन, सदाशिव यादव, सुरजीतसिंह चड्ढा, राजेश चौकसे, अमन बजाज, लच्छू मिमरोट, अंकित खड़ायता भी मौजूद रहे। संगठन मंत्री महेन्द्र रघुवंशी के हाथों में पूरे कार्यक्रम की कमान थी। यादव ने इस मौके पर हर कालोनी और मोहल्ले से ऐसे 5-5 नाम निकालने की बात कही जो कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें आए, इसके लिए लोगों से संपर्क करना शुरू करें और सामाजिक लोगों को भी कांग्रेस के साथ जोड़ें।

Share:

Next Post

पीथमपुर के पास बन रही सुरंग में घुसा पानी

Mon Jan 8 , 2024
काम में पैदा हो रहा अवरोध….पंप लगाकर निकालना पड़ रहा पानी इंदौर। इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत पीथमपुर में बनाई जा रही सुरंग में रह-रहकर पानी आ रहा है। इस वजह से खुदाई कार्य करने में परेशानी हो रही है। तीन किलोमीटर लंबी यह सुरंग 2024 में तैयार होना है। हालत यह है कि […]