भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित हों : मुख्यमंत्री 

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)  ने देवास जिले में वनरक्षक और ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर अपराधी तत्वों द्वारा हमले की घटना को बेहद दु:खद बताया है। आज सुबह आपात बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कल देवास और ग्वालियर में वन और पुलिस अमले पर हुई हमले की घटनाओं पर चर्चा कर उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।



मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि दायित्व में संलग्न वन स्टाफ की आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए गृह, वन, राजस्व आदि विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अवैध उत्खनन करने वाले माफिया को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए । प्रदेश में सभी तरह के माफिया पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि देवास में हमले में मृत वनरक्षक (Forest guard)को शहीद के समकक्ष दर्जा दिया जाएगा। परिवार को सभी आवश्यक सुविधाएँ भी दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हुए हमले के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, एडीजी इन्टेलीजेंस आदर्श कटियार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय मकरंद देऊस्कर और सचिव मुख्यमंत्री एम. सेलवेंद्रन उपस्थित थे।

Share:

Next Post

Social media पर वायरल हुई जूही चावला और भाग्यश्री के 'तब और अब' की  तस्वीरें 

Sat Feb 6 , 2021
नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार जूही चावला (Juhi Chawla) और भाग्यश्री (Bhagyashree)की  ‘तब और अब’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को खुद जूही चावला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल जूही ने ट्विटर पर दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, जिसमें […]