उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नागपंचमी पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

  • यातायात पुलिस ने ट्रेफिक कंट्रोल करने के लिए बनाया प्लान-ढाई से ज्यादा जवान बाहर से बुलवाए जाएँगे

उज्जैन। 21 अगस्त को नागपंचमी का पर्व है और इस दिन श्रावण सोमवार पर भगवान महाकाल की सवारी भी निकलेगी और इस दिन 10 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। इसे लेकर यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया है और हरिफाटक सहित 10 मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा। यातायात टीआई दिलीप परिहार ने बताया कि नागपंचमी पर्व और सावन का सोमावार होने के चलते इस बार महाकालेश्वर मंदिर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए 10 लाख के करीब श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसी दिन सोमवार की सवारी होने के कारण यातायात का अत्याधिक दबाव रहेगा। इसके लिए 20 और 21 अगस्त को यातायात सुगम बनाने के लिए मार्गों का डायवर्शन और पार्किंग की व्यवस्था की गई। यातायात के प्लान के अनुसार बडऩगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा से भैरूपुरा होकर शंकराचार्य चौराहे के पास कार्तिक मेला मैदान में पार्क कराए जाएंगे।



नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातडिया रोड से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में रोका जाएगा। आगर से आने वाले वाहनों को मकोडिय़ाआम चौराहा से खाकचौक से जाट धर्मशाला से जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा। आगर से आने वाले बसों एवं बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका से साडू माता की बावड़ी से कुत्ता बावड़ी से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में रुकवाया जाएगा। मक्सी से आने वाले वाहनों को पांड्याखेड़ी से पाईप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कालेज मैदान में पार्क कराया जाएगा, यहां से दर्शनार्थी सवारी बसों से कर्कराज पार्किंग तक जायेंगें जहां से फिर दर्शन के लिए पैदल जा सकेंगें। देवास एवं भोपाल की तरफ से आने वाले वाहनों को मारूती शोरूम से पाईप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में पार्क कराया जायेगा, यहां से दर्शनार्थी सवारी बसों से कर्कराज पार्किंग तक जायेंगें जहां से फिर दर्शन के लिये पैदल जा सकेंगें। इंदौर की ओर से आने वाले वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा यूडीए मैदान में पार्क कराया जायेगा, यहां से दर्शनार्थी सवारी बसों से कर्कराज पार्किंग तक जायेंगें जहां से फिर दर्शन के लिये पैदल जा सकेंगे। यदि कोई वाहन शांति पैलेस एवं आस्था गार्डन चौराहा पर पहुंचते हैं तो उन्हें बायपास में सांवराखेड़ी रोड के बगल में मैदान में खड़ा करवाया जाएगा। इसके अलावा इंदौर, देवास, मक्सी रोड़ से आने वाले समस्त दो-पहिया वाहन हरिफाटक चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। बडऩगर एवं नागदा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया वाहनों को क्षत्रिय तेली समाज के बगल में मैदान एवं गुरूद्वारा (प्रस्तावित अस्पताल) की भूमि पर पार्क कराया जाएगा। इस अवधि में भारी वाहनों को केवल बायपास मार्गों से गुजरने की अनुमति रहेगी। 20 और 21 अगस्त को हरिफाटक से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाएगा। हरिफाटक टी से इंटरपिटीशन की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनो का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। शंकराचार्य चौराहे से नृसिंहघाट तरफ वाहन नहीं आ जा सकेंगे। वहीं दौलतगंज से लोहा पुल की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कंठाल चौराहे से छत्री चौक तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दानीगेट से गणगोर दरवाजा हरसिद्धी पाल की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Share:

Next Post

अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर विशेषाधिकार समिति की बैठक खत्म, पक्ष रखने का दिया जाएगा मौका

Fri Aug 18 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chowdhary) के खिलाफ विशेषाधिकार समिति (Privileges Committee) की बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक विशेषाधिकार हनन के आरोपों में घिरे कांग्रेस के नेता अधीर रंजन को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा. अधीर को समिति की अगली बैठक (next meeting) के […]