भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सीएम के निर्देश के बाद भी कोरोना के समय का बिजली बिल में राहत नहीं

  • बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उप महाप्रबंधक सौंपा ज्ञापन

भोपाल। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी शहर में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोरोना के समय का बिजली बिल माफ करने में आनाकानी की जा रही है। इससे आमजन परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा पूर्व जिला सह मीडिया बालिस्ता रावत के नेतृत्व में कैलाश सोनी, बिंद्रपाल सिंह बाथम, बबलू नायडू, आदित्य दुर्गा, कन्हैया चौहान ने मुख्यमंत्री के आदेश की अव्हेलना, मानव अधिकारों का हनन, गरीब, मजदूर उपभोक्ता को अचानक ज्यादा यूनिट का बिल देकर राशि वसूलने, अभद्र व्यवहार करने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एलएन पाटीदार उप महाप्रबंधक शहर संभाग पूर्व के नाम का ज्ञापन सहायक यंत्री अजय बाधवानी को ज्ञापन सौंपा।



रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के उपरांत भी भानपुर विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोरोना के समय का बिजली बिल माफ करने में आनाकानी कर परेशान कर रहे है, जिन उपभोक्ताओं ने कोरोना के समय का बिजली बिल जमा कर दिया है उनको रियायत नहीं दी जा रही है। उपभोक्ताओं को चार-पांच माह तक कम यूनिट, कम राशि का बिल देकर, एकदम एक माह का 4 से 6 हजार की राशि का बिल दिया जा रहा है, उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत विभाग अधिकारी से एक माह में इतने रुपयों का बिल आने का कारण पूछने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार कर, मीटर एवं घर की जांच, तलाशी लेकर मानव अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

अधिकारियों के संरक्षण में बिजली की चोरी
कुछ घरों में विद्युत विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में विद्युत की चोरी हो रही है या तो विद्युत विभाग चोरी रोकने में असमर्थ है। बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा एक माह में बिजली बिल के रीडिंग नहीं ली जा रही है।

Share:

Next Post

प्रदेश में 2000 करोड़ से ज्यादा का निर्यात कारोबार उलझा

Wed May 18 , 2022
निर्यात पर प्रतिबंध से मंडी में गेहूं 200 रुपए क्विंटल सस्ता, फिर भी खुले बाजार में महंगा भोपाल। गेहूं उत्पादक देश यूक्रेन व रूस युद्ध के बाद गेहूं निर्यात का हौवा महंगा पड़ता नजर आ रहा है। निर्यात में बूम के हल्ले से सरकारी खरीद का जरूरी खजाना नहीं भरा और आम उपभोक्ता को महंगा […]