मध्‍यप्रदेश राजनीति

हर कोई कांग्रेस छोड़कर जा रहा, बीजेपी को रोकना पड़ रहा कि इसको नहीं लेंगे…शिवराज का बड़ा हमला

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कांग्रेस की यह गति हो गई है कि हर कोई कांग्रेस छोड़कर जा रहा है. बीजेपी को रोकना पड़ रहा है कि इसको नहीं लेंगे उसको नहीं लेंगे. ये ईडी और सीबीआई का आरोप लगाते हैं. लेकिन जिसने पाप किया है उसे नहीं छोड़ा जाएगा. कांग्रेस का राज नहीं है कि कितने बड़े घोटाले कर लो कुछ नहीं होगा. लेकिन ये ‘मोदी की गारंटी’ है कि किसी बेइमान को नहीं छोड़ेंगे.” शिवराज सिंह की बातों से माना जा रहा है कि उनका निशाना पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ थे जिनको लेकर पिछले दिनों ऐसी अटकलें चल रही थीं कि वे बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक के कलबुर्गी के दौरे पर मीडिया से बातचीत में बुधवार को कहा, ”दुनिया में लोकतंत्र का उदय इसी धरती से हुआ था. हम लोग चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. कांग्रेस ने देश दोनों को तबाह किया. महात्मा गांधी का कांग्रेस को डिजॉल्व करने का जो सपना था, इस चुनाव में उस कांग्रेस को खत्म करने का काम मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में राहुल गांधी करेंगे. क्योंकि कांग्रेस की यह गति हो गई है कि हर कोई इसे छोड़कर जाना चाहता है.”

आगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला करते शिवराज सिंह ने कहा, ”राहुल गांधी जी का तो मानसिक संतुलन ही बिगड़ गया है. कल उन्होंने यह बयान दिया कि बनारस में बच्चे पीकर नाचते रहते हैं, किसका अपमान कर रहे हैं आप ? इतने बड़े नेता को यह शोभा देता है कि वह आम नागरिक का अपमान करें. कांग्रेस समाप्ति की ओर है. खरगे जी डरी हुई भाषा बोलते हैं. ईडी और सीबीआई की बात करते हैं. वह यह बताएं कि कलबुर्गी की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम क्यों है. वह 50-55 वर्ष यहां रहे हैं.”

शिवराज सिंह चौहान ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी कर्नाटक की सभी 28 सीटें अपने नाम करेगी. शिवराज सिंह ने कहा कि भले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत गई होगी लेकिन कर्नाटक की 28 में से 28 बीजेपी जीतेगी. जबकि लोकसभा चुनाव में 370 पार बीजेपी की सीटें होंगी और 400 पार एनडीए की सीटें होंगी.”

Share:

Next Post

लड़की को चांटा मारने के मामले में बात करने आए पिता की हत्या के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

Wed Feb 21 , 2024
इंदौर (Indore): सत्रहवें अपर सत्र न्‍यायाधीश सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) कोर्ट ने एक प्रकरण में लड़की को चांटा मारने के मामले में बात करने आए उसके पिता की हत्या करने वाले आरोपी रामदास शिंदे निवासी इंदौर को दस वर्ष के कठोर कारावास और 5 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई. कोर्ट ने हत्यारे के दो […]