चुनाव चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

ExitPoll 2023 Live: मालवा और निमाड़ में कांग्रेस को पछाड़ सकती है भाजपा

भोपाल।  रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल [exitpoll] में मालवा और निमाड़ [Malwa and Nimar] में भाजपा [BJP] को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। मालवा-निमाड़ में भाजपा को 40 और कांग्रेस [Congress] को 23 सीटें मिल सकती हैं। वहीं जन की बात एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भाजपा को 100-123 सीटें, जबकि कांग्रेस को 102-125 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। हालांकि, बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत होगी।



मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस बार 77.15 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सनद रहे कि पिछले विधानसभा चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और अब सभी को तीन दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसी दिन नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

Share:

Next Post

पहचान न हो पाने के कारण दिल्ली दंगों के 10 आरोपियों को बरी किया दिल्ली की एक अदालत ने

Thu Nov 30 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली की एक अदालत (A Delhi Court) ने पहचान न हो पाने के कारण (Due to Lack of Identification) दिल्ली दंगों के 10 आरोपियों को (10 Accused of Delhi Riots) बरी किया (Acquitted) । अदालत ने फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान दंगा, आगजनी और डकैती के आरोपी 10 लोगों को […]