बड़ी खबर

महाराष्ट्र के ठाणे में एक दुकान में आग लगने के बाद विस्फोट, सात घायल


ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक दुकान में गैस के सिलेंडर में आग लगने के बाद हुये धमाके में दो दमकलकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गये । एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी । ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे वागले एस्टेट इलाके में ऑटो के कलपुर्जों की दुकान में आग लग गयी और इस आग ने पास के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया ।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आरडीएमसी का एक दल भी वहां पहुंचा । उन्होंने बताया कि जब आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, उसी वक्त सिलेंडर में धमाका हो गया , इस घटना में सात लोग घायल हो गये । उन्होंने बताया कि घायलों में दो दमकलकर्मी भी शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि आग से दुकान पूरी तरह खाक हो गयी है । उन्होंने बताया कि आग पर रात ढाई बजे तक काबू पा लिया गया था । उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है

बतादें कि महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में भीषण आग लगने से 10 शिशुओं की मौत का मामला बीते 24 घंटे ही हुए थे कि ठाणे में यह दूकान आग की चपेट में आ गयी । इसके पहले महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में भी आग लग गयी थी, जिसकी चपेट में न्यू बोर्न केयर यूनिट आ गयी थी। यहां 17 नवजात शिशु मौजूद थे, जिसमे से आनन फानन में 7 को बचा लिया गया, हालाँकि 10 नवजात बच्चों की आग में झुलस कर मौत हो गयी थी। घटना के बाद पूरा महाराष्ट्र सकते में हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले में जांच के आदेश दिए तो वहीं पीड़ितों को मुआवजा देने का भी एलान किया।

Share:

Next Post

WhatsApp को पीछे छोड़ ये नया मैसेजिंग App बना Top Free App

Sun Jan 10 , 2021
नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। ये प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू हो जाएगी। वॉट्सऐप की नई पॉलिसी से बहुत से यूजर्स नाखुश हैं, जिसकी वजह से यूजर्स व्हाट्सऐप के विकल्प को खोजने लगे हैं। अब लोग […]