इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में भी फेल हो गया किसानों का चक्काजाम किसानों से ज्यादा पुलिस नजर आई


महू में कांग्रेस नेता ले आये भीड़ तो पिगडम्बर में किसानों के लाले
इंदौर। शहर में किसान बिल के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर हुआ चक्काजाम कल फेल हो गया। पुलिस ने सावधानी के बतौर सुबह से जगह-जगह पुलिस बल लगा दिया गया था, ताकि आसपास के आने वाले किसानों को रोका जा सके, लेकिन पिगडम्बर में तों किसानों से ज्यादा पुलिसकर्मी ही नजर आए। वहीं महू में जिला कांग्रेस द्वारा की गई रैली में ग्रामीण किसान नेताओं ने जोश दिखाया और कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया।


दावा किया जा रहा था कि आसपास के गांवों से किसान बड़ी संख्या में आएंगे और राऊ में पिगडम्बर गांव के पास चक्काजाम करेंगे। चंूकि इंदौर से मुंबई जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल होता है और बड़ी संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं। आंदोलन के कारण यातायात प्रभावित न हो इसको लेकर पुलिस ने सुबह से ही चाकचौबंद इंतजाम किए थे और चक्काजाम स्थल पर भी भारी पुलिस बल लगाया था। किसान नेता यहां पहुंचे तो सही, लेकिन इतने नहीं कि चक्काजाम कर सके। वे लोग केन्द्र सरकार और कृषि कानून को लेकर नारेबाजी करते रहे। पूरे क्षेत्र में पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी। महू में जिला कांग्रेस ने एक रैली निकाली, जिसमें केन्द्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की और किसान बिल वापस लेने की मांग की। इस रैली में जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार भी मौजूद रहे। रैली में महू क्षेत्र के किसान शामिल हुए।


पुलिस ने बड़े वाहनों को कई घंटे तक रोके रखा
किसानों के अंादोलन को लेकर पुलिस ने भी सुबह से एहतियात बरतना शुरू कर दिया था, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। सुबह से ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसानों के चक्काजाम से यातयात प्रभावित न हो। इसके लिए एबी रोड से गुजरने वाले बड़े वाहन जैसे ट्रक और ट्रालों को रोक दिया गया था। इन वाहनों को कई घंटे तक एक ही जगह खड़े रहना पड़ा। कई वाहन पिगडम्बर और महू के पहले ही रोक दिए गए थे। 3 बजे तक किसानों ने चक्काजाम की घोषणा की थी। इसके बाद जब स्थिति सामान्य हुई तब वाहनों को छोड़ा गया।

Share:

Next Post

इंदौर के 58 सेंटरों पर कल से लगेगी वैक्सीन

Sun Feb 7 , 2021
अब अधिकारियों-कर्मचारी होंगे कोरोना मुक्त इन्दौर। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान कल खत्म हो गया। अब कल 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिनमें पुलिस, प्रशासन से लेकर निगम और अन्य विभागों के कर्मचारी रहेंगे। 58 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का यह अभियान कल से शुरू होकर 13 […]