देश

मुंबई के इस इलाके में चलाया फर्जी वैक्‍सीनेशन अभियान, 390 लोगों से लूटे 4.91 लाख रुपये

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि जल्‍द से जल्‍द देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) लगा दी जाए. सरकार के इस प्रयास के बीच कुछ लोगों ने इसे ही ठगी करने का धंधा बना लिया है. ऐसा ही एक मामला मुंबई (Mumbai) के कांदिवली इलाके में स्थित हीरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में देखने को मिला. दरअसल 30 मई को सोसाइटी में वैक्‍सीन ड्राइव (Vaccination Drive) का आयोजन किया गया है, जिसमें सोसाइटी के 390 लोगों ने हिस्‍सा लिया था. हालांकि बाद में पता चला कि सोसाइटी में जो वैक्‍सीनेशन ड्राइव चलाई गई थी वह पूरी तरह से फर्जी थी. वैक्‍सीनेशन ड्राइव के दौरान किसी में भी वैक्‍सीन दिए जाने के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए.



इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लोगों को वैक्‍सीन लगाए जाने की रसीद मिलना शुरू हुई. जांच में पता चला है कि जिस दिन सोसाइटी में वैक्‍सीनेशन ड्राइव की गई थी उस दिन किसी को भी रसीद नहीं दी गई थी. वैक्‍सीनेशन करने आए लोगों ने इसके लिए सभी से 1260 रुपये लिए थे और रसीद बाद में देने का वादा किया था. बाद में जब कुछ लोगों ने रसीद देने का दवाब बनाया तो उन्‍हें अलग-अलग तारीख के सर्टिफिकेट जारी किए गए. यही नहीं इन सर्टिफिकेट पर अलग-अलग अस्पतालों के नाम लिखे हुए थे.

इस संबंध में जब सोसाइटी के लोगों ने अस्‍पताल में पूछताछ की तो उन्‍होंने इस ड्राइव से ही इनकार कर दिया. अस्‍पताल का कहना है कि उनकी ओर से किसी भी सोसाइटी में कोई वैक्‍सीनेशन ड्राइव नहीं चलाई जा रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.

390 लोगों को लगाई गई थी वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक हीरानंदानी हेरिटेज में 3 सोसायटी हैं. प्रेस्टिना, एस्टोनिया और रीवोना. इन सभी सोइसाइटी में 435 फ्लैट्स है. 30 तारीख को सोसाइटी में वैक्सिनेशन ड्राइव (vaccination drive) शुरू हुआ था और 390 लोगो को वैक्सीन करवाया था. इस वैक्‍सीनेशन के लिए 5 लाख रुपये के करीब दिए गए थे.

Share:

Next Post

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्‍च, जानें कीमत

Wed Jun 16 , 2021
Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फोन को Nokia ब्रांड लाइसेंस HMD Global द्वारा 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लेटेस्ट फीचर के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोन वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आता है। Nokia 110 4G और Nokia 105 फोन में इनबिल्ट एलईडी टॉर्च दी गई है। […]