खेल

Virat Kohli की बादशाहत का पतन, 2053 दिन बाद ICC Test Ranking में टॉप-10 से बाहर


नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को कई झटके लगे हैं. मैच खत्म होने के बाद आईसीसी द्वारा टेस्ट रैंकिंग भी अपडेट की गई है. और इसमें सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लगा है.

विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं, ये करीब 6 साल बाद हुआ है कि विराट टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 का हिस्सा नहीं हैं. विराट कोहली पिछले तीन साल से शतक के इंतज़ार में हैं, एजबेस्टन टेस्ट में भी उनका बल्ला खामोश रहा और यही कारण है कि उन्हें टेस्ट रैंकिंग में इतना ज़बरदस्त घाटा हुआ है.

ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्हें इस बार चार पायदान का घाटा हुआ है. विराट कोहली करीब 2053 दिनों के बाद टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर आए हैं. जो बताता है कि एक लंबे वक्त तक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में राज़ किया.


लेकिन अब वह रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिसका असर आंकड़ों में साफ दिखता है. विराट कोहली की बेस्ट रैंकिंग की बात करें तो वह 2018 में नंबर-1 पर पहुंचे थे, तब उनकी रेटिंग 937 थी. अब जब विराट कोहली नंबर-13 पर पहुंचे हैं, तब उनकी रेटिंग 714 हो गई है. इस वक्त इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट नंबर-1 पर हैं, जिनकी रेटिंग 923 है.

विराट कोहली एक लंबे वक्त से औसत फॉर्म में चल रहे हैं. साल 2019 में उनके बल्ले से आखिरी बार शतक निकला था, उसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी सेंचुरी नहीं जमा पाए हैं. तब से अबतक विराट कोहली करीब 75 इंटरनेशनल पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 36 के आसपास का रहा है.

Share:

Next Post

दूसरी बार दूल्हा बनेंगे भगवंत मान, कल डॉ. गुरप्रीत से शादी रचाएंगे पंजाब के मुख्यमंत्री

Wed Jul 6 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी गुरुवार को चंडीगढ़ में होगी. भगवंत मान डॉ गुरप्रीत कौर से शादी करने जा रहे हैं. भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे. भगवंत मान 48 साल के हैं. वे दूसरी शादी करने […]