खेल

Irfan Pathan के ट्वीट का फैन ने उड़ाया मजाक, तेज गेंदबाज ने दिया ये जबाब

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team india) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) आज-कल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लेजेंड्स की ओर से खेल रहे हैं। पठान ने इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ शानदार हाफ-सेंचुरी बनाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पठान (Irfan Pathan) ने भारत की हार की वजह बताते हुए एक ट्वीट किया, जिस पर एक फैन ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की।



पठान ने बताई हार की वजह
इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian team) के पहले टी 20 में हार जाने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इसकी वजह बताई। इरफान ने एक ट्वीट में कहा, ‘पहले टी 20 में भारत की हार का कारण क्या था? मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजी ने अंतर पैदा किया।’ दरअसल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में तीन स्पिन गेंदबाज मैदान में उतारे थे। भारत (India) को इस चीज का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम को एक तेज गेंदबाज की कमी झेलनी पड़ी। दूसरी ओर इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

फैन ने उड़ाया मजाक
पठान (Irfan Pathan) के इस ट्वीट का एक फैन ने मजाक उड़ा दिया। उस फैन ने पठान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘बॉस, तुम्हारी गेंदबाजी में कभी तेजी थी ही नहीं।’ इस ट्वीट का जवाब पठान (Irfan Pathan) ने भी मुंहतोड़ तरीके से दिया। उन्होंने कहा, ‘तुम कभी भारत के लिए खेले भी नहीं हो, लेकिन फिर भी तुम एक ऐसे इंसान से बात कर रहे हो जिसके पास स्विंग थी।’

खराब बल्लेबाजी के चलते हारा भारत
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच (International match) में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज (Batsman) पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 3 विकेट झटके। 125 रनों का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने आराम से 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (Jason Roy) ने 32 गेंदों में 4 चौके 3 छक्के की मदद से शानदार 49 रन बनाए । सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद में ही 14 मार्च को खेला जाएगा ।

Share:

Next Post

ODI cricket में 7,000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बनीं Mithali Raj

Sun Mar 14 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम (Indain woman oneday Cricket Team) की कप्तान मिताली (Mithali Raj) राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे एकदिनी मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। मिताली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह विश्व की […]