उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Food Processing इकाई खोलने वाले किसान को मिलेगी सब्सिडी

  • सरकार खेत के चारों तरफ फेंसिंग के लिए भी सब्सिडी देगी
  • जिला स्तरीय कृषक के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी दी

उज्जैन। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य की आपूर्ति के लिए सरकार अब प्रदेश के किसानों को फूड प्रोसेसिंग इकाई खोलने पर सब्सिडी देगी। इतना ही नहीं खेतों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग करवाने हेतु किसानों को सब्सिडी दी जाएगी।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारतसिंह कुशवाह ने कालिदास अकादमी सभागृह में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी और कहा कि उद्यानिकी के क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग इकाई खोलने पर किसानों को सब्सिडी दी जायेगी। खेतों में खड़ी उपज को खराब एवं नुकसान करने वाले आवारा पशुओं को रोकने के लिये चेन फेंसिंग के लिये भी राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी देगी। इसके लिए संभाग स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे। एक केन्द्र 95 लाख 62 हजार रुपये की लागत से निर्मित होगा जिसका भूमिपूजन शनिवार को किया गया है। कुशवाह ने कहा कि मध्य प्रदेश के 20 विकास खण्डों का चयन किया गया है। इसमें उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील का नाम भी है। उद्यानिकी फसलों की गिरदावरी का काम भी अब उद्यानिकी विभाग करेगा। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि किसानों की खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार पूरजोर कोशिश कर रही है। उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि वे अपनी फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी की फसलों पर भी ज्यादा ध्यान दें। विक्रम विश्वविद्यालय में अनेक नये विषयों के साथ-साथ कृषि विषय भी प्रारम्भ किया है। विधायक बहादुरसिंह चौहान ने कहा कि संभागीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण केन्द्र खुल जाने से संभाग के किसानों को और अधिक फायदा होगा। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने खेतों में उद्यानिकी फसलों को भी लगाया जाये। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, बहादुरसिंह बोरमुंडला एवं विवेक जोशी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए किसानों से आग्रह किया कि वे रबी एवं खरीफ की फसलों के अलावा उद्यानिकी फसलों पर ज्यादा ध्यान दें, ताकि किसान अधिक मुनाफा कमा सकेंगे। इस अवसर पर विधायक पारस जैन, ओम जैन, जगदीश पांचाल, उद्यानिकी विभाग के संचालक मनोज कुमार अग्रवाल, संयुक्त संचालक आशीष कनेश, उप संचालक सुभाष श्रीवास्तव, अधीक्षक सुनील सिरसट आदि उपस्थित थे। अन्त में अतिथियों ने पेक हाऊस, प्याज भण्डारण गृह, जैविक खेती पर स्वीकृति आदेश-पत्र किसानों को वितरित किये।

Share:

Next Post

LIC के इस प्लान में रोज 76 रुपये जमा कराए तो 10.33 लाख पक्के, मिलेंगे ये भी फायदे

Sun Sep 5 , 2021
नई दिल्लीः बेहतर भविष्य के लिए सेविंग्स (Future Savings) जरूरी हैं, ताकि निश्चित समय पर आपके पास जरूरत के अनुसार रुपये हों. अगर आप भी सेविंग्स करना चाहते हैं और किसी अच्छी पॉलिसी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है. एलआईसी (Life Insurance Corporation) की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें […]