आचंलिक

माकड़ोन में किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रही बिजली..हो रहे परेशान

माकड़ोन। इन दिनों तहसील के किसान विद्युत विभाग की अंधेर गर्दी का शिकार हो रहे हैं। एक ओर तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराने के दावे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में किसान बिजली संकट का सामना कर रहे है। किसान नेता गंगा सिंह चौहान, निहाल सिंह गुर्जर, एवं ओम प्रकाश पाटीदार ने बताया कि माकड़ोन तहसील में बिजली विभाग के द्वारा लम्बे समय से मनमानी की जा रही है। किसानों ने खेतों में फसलें बो दी है और अब उनमें सिंचाई की आवश्यकता है ऐसे में निर्धारीत बिजली सुलभ नहीं हो पा रही है। किसान घंटों टकटकी लगाए बिजली का इंतजार कर रहे है लेकिन पर्याप्त ओर नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है किसानों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाते हुए खाद, बिजली सुलभ कराने के भाजपा के दावों की कलाई खुलती नजर आ रही है। किसान जब अपनी विद्युत सम्बंधित समस्या लेकर जब विघुत कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारी सीधे मुंह बात नहीं कर बहाने बाजी करते हैं।



किसानों की नियमित विघुत आपूर्ति, संधारण के साथ ही अन्य शिकायतों पर गोर नहीं कीया जा रहा है विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों को बेवकूफ बना रहे हैं। किसान नेताओं ने बताया कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है भाजपा के प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही किसानों और गरीबों की बदहाली शुरू हो गई है किसानों ने महंगे खाद बिज खरीद कर आगामी सिजन की गेहूं, चना, सरसों, लहसुन, प्याज, आलू, धनिया, मसूर आदि फसलों को खेतों में लगाया है सिंचाई हेतु बिजली सुलभ नहीं हो पाने के कारण तहसील के किसानों में भाजपा सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश पनपता जा रहा है किसानों ने एक स्वर में आंदोलन की चेतावनी देते हुए किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के रवैये में सुधार लाने की बात कही है।

Share:

Next Post

जप्त टै्रक्टरों को फर्जी तरीके से छुड़ाने वाले 4 गिरफ्तार

Sat Nov 5 , 2022
3 पुलिसवालों, हिरणकांड के हत्यारों ने जेल में रचा था षड्यंत्र गुना। खनिज प्रकरणों में आरोन थाने पर जप्त शुदा टैक्टरों को सुपुर्दगी पर लेने हेतु, कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला गुना (म.प्र.) का आदेश लेकर निसार खांन पुत्र शमशेर खांन निवासी ग्राम बिदौरिया थाना राधौगढ अपने अन्य साथियों सहित 1 नवम्बर को आरोन थाने […]