img-fluid

भुगतान नहीं होने से किसान परेशान

May 16, 2025

  • भारतीय किसान संघ ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप रखीं समस्याएं

जबलपुर। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं व मांगों का दस सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा। किसान संघ के जिला मंत्री धनंजय पटैल ने किसानों के धान व गेंहू के रूके भुगतान के विषय को प्रमुखता से रखा। जबलपुर में धान खरीदी की प्रक्रिया में लगी एजेंसियों व शासकीय विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों ने भारी गड़बड़ी की है। जिसमें किसान का कोई दोष नहीं है। भुगतान पत्रक होने के बाद भी लगभग 400 किसानों का 70 करोड़ से अधिक का भुगतान रोक दिया है। यह किसानों के साथ अन्याय है। वर्तमान में गेंहू खरीदी के रूके भुगतान व धान का भुगतान तत्काल कराये जाने की मांग रखी। जिससे किसान आगामी खरीफ की फसलों के लिये डीएपी, यूरिया, पोटाश आदि खादों का समय पर क्रय कर सके। किसान संघ के ज्ञापन में नकली खाद, बीज व कीटनाशक विक्रेताओं पर भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।



मूंग व उड़द खरीदी करे सरकार
भारतीय किसान संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की कि पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी मूंग व उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाये तथा किसानों के पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाये। जिससे किसानों को उनकी उपर का बाजिब मूल्य मिल सके।

नहरों की मरम्मत शीघ्र हो
किसान संघ के पदाधिकारियों ने नहरों की साफ सफाई व मरम्मत के विषय को भी प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। नहरों में व्याप्त भृष्टाचार के कारण बदहाल नहरों की शीघ्र मरम्मत व सफाई करने की मांग की गई। जिससे किसानों को खरीफ सीजन में पर्याप्त पानी मिल सके।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अखिल भारतीय अध्यक्ष व भूमि अधिग्रहण आयाम के प्रमुख प्रमोद चौधरी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, भरत पटेल, आलोक पटेल, धनंजय पटेल, मोहन तिवारी, राजकुमार पटेल, अवि जैन, मनोज मिश्रा, सचिन जैन, पुखऱाज चंदेल, वीरेंद्र साहू, धरम पटेल, सुनील पटेल, मुकुल पचौरी, भरत पटेल, जितेंद्र पटेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Share:

  • 'देश और सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं', MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान

    Fri May 16 , 2025
    जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) के एक बयान पर विवाद हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बारे में बात करते हुए जगदीश देवड़ा जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved