देश

राकेश टिकैत के समर्थन में किसानों ने सड़क जाम की, आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत


नई दिल्ली। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस एक्टिव हो गई है. गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई. इस बीच, जींद में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में किसानों ने सड़क जाम कर दिया. दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर किसानों ने हाइवे को जाम किया. टिकैत के समर्थन में राहुल गांधी, अजित सिंह और प्रियंका गांधी सरीखे बड़े नेताओं ने ट्वीट भी किया.

जहां एक ओर दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज किसानों ने हाइवे को जाम किया तो मुजफ्फरनगर में उनके समर्थन में महापंचायत बुलाई गई है. हरियाणा में कुछ जगहों से इस पर उग्र प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई जगहों पर किसानों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. हरियाणा के जींद- चंडीगढ़ मार्ग को किसानों ने कंडेला में जाम कर दिया. हजारों की तादात में किसान सड़कों पर उतरे आए. किसानों का कहना है कि राकेश टिकैत से पहले पुलिस हमें गिरफ्तार करे.



वहीं, मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सिसौली गांव पहुंच गए. यहां टिकैत के समर्थन में नारेबाजी की गई. ये समर्थक गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के भावुक होने से गुस्से में हैं. राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने यहां पंचायत को संबोधित करते हुए ऐलान कर दिया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर सिटी के राजकीय इंटर कॉलेज में महापंचायत बुलाई जाएगी.

नरेश टिकैत ने कहा कि यहां बड़ी तादाद में किसान जमा होंगे. इस पंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. कहा जा रहा है कि कल कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.गौरतलब है कि बलियान खाप पश्चिम यूपी में जाटों की सबसे बड़ी खाप पंचायत है और उसके अध्यक्ष भी नरेश टिकैत ही हैं. बताया जा रहा है कि कई किसान तो रात में ही गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकल चुके हैं.

इस बीच राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के मुखिया अजित सिंह ने भी राकेश टिकैत को समर्थन देते हुए उनको फोन किया. अजित सिंह ने फोन पर कहा कि हम सब आपके साथ हैं. वहीं सुबह 7:00 बजे जयंत चौधरी राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, “एक साइड चुनने का समय है. मेरा फ़ैसला साफ है. मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं.”

वहीं, प्रियंका गांधी ने लिखा कि गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है. यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है. प्रियंका ने आगे लिखा कि कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी. जो किसान शांति से महीनो से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति से खड़ी है.

उधर, AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत जी से फ़ोन पर बात हुई. अरविंद केजरीवाल और AAP पूरी तरह किसानो के साथ हैं. टिकैत ने हमसे कहा है कि, “किसानो के साथ सरकार ने ग़द्दारी की है, किसानो पर हमले की साज़िश है. प्रशासन ने पानी बंद करा दिया, शौचालय तक हटवा दिया.’ संजय सिंह ने कहा कि संसद में AAP किसानो का मुद्दा उठायेगी.

Share:

Next Post

Budget खास : इकोनॉमिक सर्वे होगा संसद में पेश

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय बजट (Budget 2021) से पहले फाइनेंशियल ईयर 2020-21 का इकोनॉमिक सर्वे या आर्थ‍िक सर्वेक्षण (Economic Survey) आज यानी 29 जनवरी 2021 को संसद में पेश किया जाएगा. इस सर्वे के पेश होने के साथ ही बजट सेशन की शुरुआत भी हो जाएगी. सरल भाषा में कहें तो इकोनॉमिक सर्वे में देश […]