मध्‍यप्रदेश

देवास के बिजवाड़ में चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन, किसानों ने निकाली बाइक रैली, कन्नौद SDM को दिया ज्ञापन

बिजवाड़। इंदौर बुधनी रेलवे लाइन (Indore Budhni Railway Line), इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग (Indore Betul National Highway), कर्णावत एक्सप्रेसवे, आउटर रिंग रोड इंदौर एवं मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पीथमपुर परियोजना में भूमि अधिग्रहण के प्रभावित किसानों का देवास जिले के बिजवाड़ चौराहे में चल रहा संयुक्त धरना प्रदर्शन तेरहवे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन को राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संगठन, किसान, मजदूर, व्यापारीगण एवम अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

सोमवार की क्रमिक भूख हड़ताल पीड़ित किसान रवि मीणा, संतोष सीरा ने रखी। किसान रवि मीणा ने बताया कि सोमवार को विभिन्न परियोजनाओं में प्रभावित किसानों ने भूमि अधिग्रहण के विरोध में सैंकड़ों की संख्या में बिजवाड़ स्थित प्राचीन विजेश्वर महादेव मंदिर के सामने जत्रा मैदान में मोटरसाइकिल सहित इकट्ठा होकर जमकर नारे बाजी की। किसानों ने फसलों के रंगों पर आधारित तथा पानी के रंग से लिखे नारों से बने झंडे गाड़ियों में लगाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद जय जवान जय किसान, किसान जिंदाबाद के नारों के साथ सभी किसान धरना स्थल होते हुए बिजवाड़ से कन्नौद एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

कन्नौद नगर पालिका से बाइक रैली का नेतृत्व एवम मार्गदर्शन पूर्व मंडल अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य किसान नेता डॉ. विजय गुर्जर ने किया उनके नेतृत्व में रैली कन्नौद शहर से किसान जिंदाबाद एवम भारत माता की जय के जयकारों के बीच जोर शोर से एसडीएम कार्यालय पहुंची। कर्मचारियों ने एसडीएम का मीटिंग में होने का हवाला दिया। एसडीएम के नही मिलने से नाराज़ किसानो ने कार्यालय के सामने ही धरना दे दिया। इस बीच डॉ. गुर्जर के के साथ किसानों ने आधे घण्टे जमकर नारेबाजी की उन्होंने अपने भाषण में किसानो से कहा अपने हक एवम अधिकार के लिए लडना भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अपराध नही हैं। जब तक किसान अपना हक नही मांगते शासन प्रशासन उनको नही देगा।


कन्नौद निवासी सीए एवम समाजसेवी लक्ष्मीनारायण गोरानी ने किसानों की मांगो को जायज बताते हुए अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर हौसला बढ़ाया। आधे घंटे बाद एसडीएम नाराज किसानों के सामने आए उनकी समस्या सुनी डॉ. गुर्जर ने ज्ञापन का वाचन किया तथा सभी किसानो ने हरी भरी फसलों के साथ एसडीएम के हाथो में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

पीड़ित किसानों ने एसडीएम को बताया वर्तमान में मौसम में बदलाव के चलते फसल खराब हो गई जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। पूर्व वर्षो की तरह फसल नही निकल रही है। सरकार ध्यान नही दे रही है। नुकसानी का उचित सर्वे कराना चाहिए। साथ ही किसानो की उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण औने पौने दाम में करके किसानों को गरीबी भूखमरी एवम अपराध की दुनिया में सरकार धकेल रही है। किसानों ने तल्ख लहजे में कहा कि पूर्व में भी एसडीएम साहब आपको कई बार ज्ञापन दिया लेकीन कोई निराकरण नही हुआ।

किसान संतोष पटेल एवम कमल सीरा ने कहा कि इस कीमत में हम सरकार को जमीन नही देंगे। आपको किसानो को मारकर कृषि भूमि पर कब्जा करना पड़ेगा। एसडीएम ने किसानों के प्रतिनिधि मण्डल से भी बातचीत की तथा समझाने का प्रयास किया। किसान मुकेश खोजा,रामसिंह खोकड,दिलीप सोनी अपनी मांगे दोहराई की रूट डायवर्ट किया जाकर जमीन के बदले जमीन,व्यवहार मूल्य का चार गुना, शासकीय नौकरी तथा प्रभावित सर्वे की समस्त भूमि का मुआवजा दिया जाय।

बाइक रैली में महेश गुर्जर,अजीत सिंह भाटिया, विजय परिहार, इकबाल सिंह, बलवंतसिंह, दिलीप, गंगाबिशन, कपिल, योगेश, आनंद मीणा, बद्री जमरे, रेवाराम, राहुल डेचरवाल आदि कन्नौद खातेगाँव तहसील के कालापाठा, बोरानी, सुंद्रेल, बिजवाड़, मालजीपुरा, कलवार से लेकर ननासा, रेहटी,कन्नौद आदि गांवो के सैंकड़ों किसान शामिल थे।

दूसरी ओर विरोध दूसरे जिलों में भी बढ़ता जा रहा है।
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि बिजवाड़ में चल रहे धरना प्रदर्शन एवम भुख हड़ताल के समर्थन में किसान सोमवार से नरसुल्लागंज में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मांगे नही मानने पर इसे आगे बढ़ाया जायेगा।

Share:

Next Post

श्री फूड प्रोडक्टस एफ एल 2 बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

Mon Feb 26 , 2024
बार भी सील इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) द्वारा फ़ूड प्रोडक्टस एफ एल 2 बार(सीओडी क्लब बार) का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है। उक्त बार को आबकारी विभाग द्वारा सील कर दिया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि बार का लाइसेंस 15 दिवस यथा 26 […]