इंदौर न्यूज़ (Indore News)

श्री फूड प्रोडक्टस एफ एल 2 बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

बार भी सील

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) द्वारा फ़ूड प्रोडक्टस एफ एल 2 बार(सीओडी क्लब बार) का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है। उक्त बार को आबकारी विभाग द्वारा सील कर दिया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि बार का लाइसेंस 15 दिवस यथा 26 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक के लिए निलंबित कर 10 हजार रूपये का जुर्माना भी अधिरोपित किया गया है। इसके पालन में सीओडी बार फ़ूड प्रोडक्ट्स को 26 फरवरी 2024 को विभाग द्वारा सील किया गया है।


उन्होंने बताया कि सीओडी क्लब बार 18 फ़रवरी 2024 को देर रात्रि तक संचालित होने पर आबकारी उपनिरीक्षक वृत मालवा मील द्वारा उसका विधिवत निरीक्षण किया गया था। इस दौरान पायी गयी अनियमितताओं के लिए लाइसेंसी पीयूष पंवार पार्टनर फ़ूड प्रोडक्ट्स के विरुद्ध विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रतिवेदन सहायक आबकारी आयुक्त को दिया गया था। प्रकरण को कलेक्टर आशीष सिंह के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया था। पुलिस उपायुक्त जोन 2 द्वारा भी कलेक्टर सिंह को उक्त बार 18 फरवरी 2024 को देर रात्रि तक संचालित होना प्रतिवेदित किया गया था।

Share:

Next Post

आदतन रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले 283 वाहन चालकों के लाइसेंस होंगे निरस्त

Mon Feb 26 , 2024
इंदौर। इंदौर महानगर में यातायात प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से आईटीएमएस सिस्टम स्थापित किया गया है, इस सिस्टम के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान बनाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमे रेड लाइट उलंघ्घन, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, वाहन पर तीन […]