विदेश

पिता ने बेटी का बदला लेने खाया जिंदा केकड़ा, हालत गंभीर !

नई दिल्‍ली । बेटी (daughter) को केकड़े (crabs) ने काटा तो बदला लेने के लिए एक शख्स ने जिंदा केकड़े को ही खा लिया. बताया जा रहा है कि केकड़े को खाने की वजह से शख्स गंभीर रूप से बीमार (sick) हो गया है. उसे हॉस्पिटल (hospital) के चक्कर काटने पड़े.

मामला चीन का है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के पूर्वी तटीय प्रांत के रहने वाले 39 साल के लू ने जिंदा केकड़ा खा लिया था. डॉक्टरों ने बताया कि घटना के दो महीने बाद उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा.


लू के मेडिकल रिपोर्ट्स में उनकी छाती, पेट, लीवर और पाचन क्रिया में पैथोलॉजी बदलाव देखे गए थे. लेकिन तब इन बदलावों के पीछे के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका था. हांग्जो के Sir Run Run Shaw Hospital में डाइजेस्टिव सिस्टम डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ काओ कियान ने कहा- हम लोगों ने उनसे कई बार पूछा कि आपने कुछ अजीबोगरीब चीज तो नहीं खाई, जिससे एलर्जी हो सकती है. वह हर बार ना कहते रहे.

जब लू की पत्नी ने बताया कि उन्होंने कुछ स्पेशल खाया था, तब जाकर राज खुला. डॉ काओ ने बताया- मैंने उनसे पूछा ‘आपने जिंदा केकड़ा क्यों खाया?’ जवाब में उन्होंने कहा ‘मैं अपनी बेटी का बदला लेना चाहता था’.

डॉ काओ ने आगे बताया कि जब वे लोग एक छोटी सी नदी को पार कर रहे थे तभी शख्स की बेटी को केकड़े ने काट लिया था. इससे शख्स को गुस्सा आ गया. लू के ब्लड टेस्ट से पता चला कि उन्हें तीन पैरासिटिक इंफेक्शन्स हैं. यह कच्चा मांस खाने से होता है. हालांकि, शख्स की तबीयत में सुधार हो गया है. लेकिन डॉक्टरों ने लोगों को जिंदा केकड़ा खाने से मना किया है.

चीन में केकड़ा खाना बहुत कॉमन है. आमतौर पर लोग पकाकर केकड़े का डिश बनाते हैं. लेकिन पूर्वी चीन में लोग कच्चा या फिर मैरिनेटेड केकड़ा भी खाते हैं. पूर्वी चीन के लोग ‘drunken crabs’ नाम की एक डिश भी खाते हैं. इस डिश के लिए केकड़े को शराब के साथ मैरिनेट किया जाता हैं और मसाले के साथ खा लिया जाता हैं.

डॉ काओ ने बताया कि मैरिनेटेड केकड़ा खाना फिर भी बेहतर है. क्योंकि शराब से पैरासाइट्स मारे जा सकते हैं. लेकिन यह तरीका भी 100 फीसदी सेफ नहीं है.

Share:

Next Post

आज 67 साल का हुआ मध्य प्रदेश, जानिए स्थापना की दिलचस्प कहानी, इस वजह से भोपाल बनी राजधानी

Tue Nov 1 , 2022
भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का स्थापना दिवस (Foundation Day) आज यानी 1 नवंबर को मनाया जाएगा. लेकिन क्या आप मध्य प्रदेश का इतिहास (history) जानते हैं? कैसे मध्य प्रदेश वजूद में आया? राज्‍यों के पुनर्गठन के नतीजे में 1 नवंबर 1956 को नया राज्य मध्य प्रदेश वजूद में आया. उस समय इसकी राजधानी […]