विदेश

रोहिंग्याओं की घुसपैठ के डर से बांग्लादेश ने म्यामां से लगती सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा


ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) ने बुधवार को कहा कि रोहिंग्याओं की ताजा घुसपैठ को रोकने के लिए म्यामां से लगती अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सेना द्वारा म्यामां की सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश में और शरणार्थी आ सकते हैं।



विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने म्यामां से लगती अपनी सीमा को सुरक्षित कर लिया है।” उन्होंने कहा कि ढाका को और रोंहिग्याओं के आने की उम्मीद नहीं है लेकिन कुछ मित्र पश्चिमी देशों को डर है कि म्यामां में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद बाकी रोहिंग्या राखाइन से बांग्लादेश भागेंगे।

Share:

Next Post

Joe Biden ने एक और भारतीय मूल के शख्स को सौंपी अहम जिम्मेदारी, Raj Punjabi को मिला बड़ा पद

Thu Feb 4 , 2021
वाशिंगटन ।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अपनी मलेरिया संबंधी पहल के नेतृत्व के लिए भारतीय मूल के राज पंजाबी (Raj Punjabi) को चुना है। राष्ट्रपति की यह पहल मुख्य रूप से अफ्रीकी और एशियाई देशों के लिए है। पद की शपथ लेने के बाद पंजाबी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह बताते हुए […]