उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सड़क पर चार पहिया वाहन खड़े करने पर लगेगा शुल्क

  • संस्था स्नेह संस्थापक मारू के सुझाव पर बन सकता है नियम

नागदा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की शहरी परिवहन नीति अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के माध्यम से तैयार की जा रही है। इस नीति में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों हेतु सुगम्य परिवहन के लिए सुझाव देने हेतु सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला की अध्यक्षता में भोपाल में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर सुझाव चाहे गए थे।



उक्त बैठक में संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने दिव्यांगो की परिवहन सुगमता हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इसी दौरान मारू ने सुझाव दिया कि शहरों की सड़कों पर गरीब लोग जो ठेला गाड़ी या नीचे बैठ कर व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करते हैं, उनसे तो प्रतिदिन के मान से शुल्क लिया जाता है किन्तु चार पहिया वाहन मालिक जो वाहन प्रतिदिन सार्वजनिक रोड पर ही पार्क करते हंै। उनसे भी प्रति घंटे की दर से पार्किंग शुल्क वसूला जाए तो इस प्रवृत्ति को कम कर सड़कों को इससे मुक्त किया जा सकता है। मारू के सुझावों की प्रमुख सचिव ने प्रशंसा करते हुए प्रस्तावित शहरी परिवहन नीति में शामिल करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Share:

Next Post

Money Tips: घर से ये 5 चीजें जाएंगी तो धन-दौलत आएगी, शुक्रवार को जरूर कर लें यह काम

Fri Aug 27 , 2021
i दिल्‍ली : धन-दौलत (Money-Property) पाने के लिए देवी लक्ष्‍मी (Devi Laxmi) की कृपा बहुत जरूरी होती है. धन धर्म-शास्‍त्रों और ज्‍योतिष (Astrology) में धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने के कई तरीके भी बताए गए हैं. ताकि लोग सुख-समृद्धि के साथ अपनी जिंदगी गुजार सकें. मां लक्ष्‍मी की आराधना […]