जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Money Tips: घर से ये 5 चीजें जाएंगी तो धन-दौलत आएगी, शुक्रवार को जरूर कर लें यह काम

i

दिल्‍ली : धन-दौलत (Money-Property) पाने के लिए देवी लक्ष्‍मी (Devi Laxmi) की कृपा बहुत जरूरी होती है. धन धर्म-शास्‍त्रों और ज्‍योतिष (Astrology) में धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने के कई तरीके भी बताए गए हैं. ताकि लोग सुख-समृद्धि के साथ अपनी जिंदगी गुजार सकें. मां लक्ष्‍मी की आराधना करने और उनको प्रसन्‍न करने के उपाय करने के लिए शुक्रवार (Friday) सर्वश्रेष्‍ठ होता है क्‍योंकि यह दिन लक्ष्‍मी जी को समर्पित है.

शुक्रवार के दिन कर लें यह काम
शुक्रवार के दिन भक्‍त मां लक्ष्‍मी के लिए व्रत रखते हैं. विधि-विधान से पूजा (Laxmi Puja) करते हैं. इस दिन मां को खीर का भोग लगाने और कन्‍याओं को इसका प्रसाद बांटने से बहुत लाभ मिलता है. इसके अलावा लक्ष्‍मी जी को प्रसन्‍न करने के लिए घर-दफ्तर-दुकान में हमेशा सफाई रहना बहुत जरूरी है. आज हम जानते हैं कि घर से किन चीजों की विदाई करना मां लक्ष्‍मी के आगमन के लिए बहुत जरूरी है.

फटे-पुराने अनुपयोगी कपड़े : कभी भी घर में अनुपयोगी कपड़े न रखें. उन्‍हें किसी जरूरतमंद को दान कर दें. वहीं साफ-सफाई के कामों के अलावा अन्‍य किसी भी काम में या पहनने में फटे कपड़ों का उपयोग न करें. ऐसा करने से आ रहा पैसा भी रुक सकता है. साथ ही धन हानि के योग बनते हैं.


सूखे और कांटेदार पौधे : हरे-भरे पौधे, खूबसूरत फूल घर के वातावरण को महका देते हैं. उसे सकारात्‍मकता से भर देते हैं ले‍किन सूखे पौधे या कांटेदार पौधे घर को निगेटिव एनर्जी से भर देते हैं. जाहिर है ऐसे नकारात्‍मक माहौल में लक्ष्‍मी जी कभी वास नहीं करती हैं. ऐसे पौधों को तुरंत हटा दें.

टूटी अलमारी : घर में, दुकान में या ऑफिस में टूटी अलमारी का होना बहुत नुकसानदेह होता है. ऐसी अलमारी पैसे का नुकसान कराती है. यदि आपके घर में भी ऐसी अलमारी है तो उसे तत्‍काल घर से बाहर करें.

जंग लगे ताले, खराब इलेक्ट्रिक सामान : घर के सदस्‍यों की तरक्‍की को रोकने के लिए जंग लगे ताले काफी हैं. वहीं खराब बंद पड़े इलेक्ट्रिक सामान घर की सही-सलामत चीजों को भी खराब कर देते हैं. ऐसे सामानों को तत्‍काल बाहर का रास्‍ता दिखाएं.

टूटी मूर्ति : यदि घर में या पूजा घर में कोई भगवान की खंडित मूर्ति या फोटो हो तो उसे शुक्रवार के दिन बहते जल में प्रवाहित कर दें.

टूटे बर्तन : कांच, चीनी मिट्टी, स्‍टील या किसी भी धातु के टूटे-फूटे, दरार वाले बर्तन अमीर को भी गरीब बना देते हैं. शुक्रवार के दिन इन बर्तनों को घर से बाहर करें और देखें कैसे आपके दिन बदलने लगेंगे.

Share:

Next Post

दिल से जुड़े खतरें को कम करती है ये चीजें, डाइट में जरूर करें शामिल

Fri Aug 27 , 2021
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बेवक्त खाने की आदत और अनहेल्दी चीजों का ज्यादा सेवन बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) के लेवल को कम करके बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा देता है। हाई कोलेस्ट्रॉल विशेष रूप से एलडीएल या ‘बैड’ कोलेस्ट्रॉल धमनियों की दीवारों पर […]