देश

ड्रग्स आरोपी बरी होने पर महिला पुलिस अधिकारी ने लौटाया वीरता मेडल

नई दिल्ली। मणिपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) थुनाओजम वृंदा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री का वीरता पदक लौटा दिया है। ड्रग्स मामले के सात आरोपियों को अदालत से बरी किए जाने के बाद उन्होंने अपना पदक लौटा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) के अध्यक्ष लुखोशी जो भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘मुझे नैतिक रूप से लगता है कि मैंने देश की आपराधिक न्याय प्रणाली की इच्छा के अनुसार अपना कर्तव्य नहीं निभाया है। इसलिए, मैं अपने आप को इस सम्मान के योग्य नहीं मानती और राज्य के गृह विभाग को पदक लौटा रही हूँ, ताकि किसी अधिक योग्य और वफादार पुलिस अधिकारी को यह मेडल दिया जा सके।’

Share:

Next Post

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा... सरकार और परिवार के सहयोग से ही आगे बढ़ेंगी महिला उद्यमी

Sun Dec 20 , 2020
भोपाल। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मप्र राज्य स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार तो महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये विभिन्न सुविधायें प्रदान कर रही है, परंतु उससे भी ज्यादा जरूरी है कि उन्हें परिवार का सहयोग मिले। व्यवसाय की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ प्रोडक्ट बेचने के […]