उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

Video : उज्जैन के पाटीदार अस्पताल में लगी भीषण आग

उज्जैन। उज्जैन शहर के मध्य फ्रीगंज स्थित पाटीदार अस्पताल में लगी भीषण आग। आग लगने से अफरा तफरी की स्थित बन गई। पाटीदार अस्पताल में कॉविड-19 के मरीज भी भर्ती है। जानकारी के मुताबिक पाटीदार हॉस्पिटल में लगी आग के पीछे प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। जानकारी है कि आग लगने की यह घटना अस्पताल के आईसीयू वार्ड से शुरू हुई जो धीरे-धीरे पूरा हॉस्पिटल में फैल गई तीन मंजिला अस्पताल में आग की लपटे ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

आग लगते ही अस्पताल के स्टाफ और यहां भर्ती मरीजों में अफरा तफरी मच गई कई मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल की तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच कर अपनी जान बचाई। वह तो गनीमत रही कि अस्पताल की बिल्डिंग के नजदीकी एक और बिल्डिंग थी। लोगों को पास की बिल्डिंग की छत पर पुलिस तथा दमकल कर्मियों की मदद से पहुंचाया गया इधर जो लोग आगजनी में घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल एंबुलेंस के जरिए अलग-अलग अस्पतालों में तत्काल शिफ्ट कराया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आयुर्वेद की दमकल मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया था। इधर जानकारी लगने के बाद कलेक्टर एसपी समेत अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे आगजनी की घटना में कितने मरीज झुलसे हैं। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है बताया जाता है कि पाटीदार अस्पताल में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती थे इसमें कोरोना के मरीज भी शामिल थे इसके अलावा कई मरीज दूसरी बीमारियों का इलाज कराने यहां भर्ती हुए थे। दुर्घटना से प्रभावित यहां के सभी मरीजों को दूसरा स्थलों में शिफ्ट किया जा रहा है इसके लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों की करीब 25 से ज्यादा एंबुलेंस लगी हुई है जो लोग आंख का शिकार हुए उन्हें जिला अस्पताल की बर्न यूनिट के अलावा अन्य हॉस्पिटलों में भी उपचार के लिए भेजा गया है।

Share:

Next Post

5 अप्रैल की मध्यरात्रि गुरु की बदलेगी चाल, इन राशियों को होगा महालाभ

Sun Apr 4 , 2021
देवगुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन सभी राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण होता है। अप्रैल के पहले सप्ताह में राशि परिवर्तन करने जा रहे गुरु शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। गुरु की चाल 5-6 अप्रैल के बीच बदलेगी। बृहस्पति को ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ ग्रह माना जाता है। गुरु जातकों के जीवन […]