व्‍यापार

लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ घरेलू बाजार बंद हुआ है। सेंसेक्स 224 अंक चढ़कर 46,890 पर बंद हुआ है। निफ्टी 58 अंक चढ़कर 13,741 पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 149 अंक चढ़कर 30,847 पर बंद हुआ है। मिडकैप 57 अंक गिरकर 20,849 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली रही। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथी बार नई ऊंचाई पर बंद हुए हैं।

विदेशी कोषों के सतत निवेश तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला कायम रहा तथा सेंसेक्स 224 अंक की बढ़त के साथ नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार को समर्थन मिला। 

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एलएंडटी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, मारुति, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट आई।

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा, ”घरेलू बाजारों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा। फेडरल रिजर्व के नरम रुख के संकेत तथा अर्थव्यवस्था के उल्लेखनीय रूप से प्रगति करने तक संपत्ति खरीद कार्यक्रम को जारी रखने का आश्वासन दिए जाने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।”

Share:

Next Post

चीन की बढ़ती आक्रामकता के दौरान भारत के साथ खड़ा रहा अमेरिका : व्हाइट हाउस

Thu Dec 17 , 2020
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने हांगकांग, ताइवान, दक्षिण चीन सागर और भारत-चीन सीमा समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में चीन की बढ़ती आक्रामकता पर चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि बीजिंग के साथ सैन्य गतिरोध के दौरान अमेरिका नयी दिल्ली के साथ खड़ा रहा। पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए अधिकारी […]