बड़ी खबर

फिल्म एक्ट्रेस रिया सेन शामिल हुईं कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में


मुंबई । फिल्म एक्ट्रेस (Film Actress) रिया सेन (Riya Sen) कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Congress’s Bharat Jodo Yatra) में शामिल हो गई (Joined)। राहुल गांधी के साथ पैदल यात्रा करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पार्टी सांसद राहुल गांधी और अन्य लोगों ने आज महाराष्ट्र के पातुर से यात्रा को फिर से शुरू किया। इस दौरान उनके साथ रिया सेन भी नजर आईं ।


एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट भी इस यात्रा का हिस्सा बन चुकी हैं। इनके अलावा एक्टर सुशांत सिंह ने भी भारत जोड़ो यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। साउथ एक्ट्रेस पूनम कौर ने भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को 71 दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें राहुल गांधी के साथ तमाम लोगों ने 1550 किमी से ज्यादा का सफर तय कर लिया है। राहुल गांधी ने ये यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू की थी, जिसमें कांग्रेसियों के हुजूम के साथ-साथ कई नेता और अभिनेता भी शामिल हुए।

कन्याकुमारी से शुरू होकर अब तक छह राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजर चुकी है। फिलहाल तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तलंगाना से गुजरते हुए ये यात्रा महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को 11 दिन हो गए हैं। और इसके बाद मध्य प्रदेश वहां से राजस्थान फिर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा और पंजाब से होते हुए जम्मू कश्मीर जाकर खत्म होगी।

Share:

Next Post

शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और यूपी दौरे पर होंगे पीएम मोदी, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

Thu Nov 17 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अरुणाचल (Arunachal) में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद वाराणसी (Varanasi) में एक महीने तक चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ […]